Covid19

COVID19 कोरोनावायरस है या सामान्य जुकाम/फ्लू, घर बैठे लगाएं पता, यूं तो कोरोना वायरस और सामान्य फ्लू के लक्षणों में अधिक अंतर नहीं है, लेकिन अगर इन पर बारीकी से ध्यान दिया जाए तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह किसके लक्षण हैं.

हेल्थ डेस्क,लोक हस्तक्षेप

COVID19 आपको सामान्य जुकाम है या कोरोना वायरस? अब अधिकतर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि यह कैसे पता लगाया जाए

इसे समझने के लिए आपको इन सब के लक्षणों के बीच के अंतर को समझना होगा.

यह भी पढ़ें:Chhattisgarh formercm अजीत जोगी का निधन,कल होगा अंतिम संस्कार

बुखार, बदन दर्द, बलगम, सर्दी लगना- यह सभी सामान्य जुकाम, फ्लू, मौसम के अनुसार एलर्जी और कोरोनावायरस सभी के लक्षण एक जैसे ही होते हैं.

आप घर बैठे ही लक्षणों के आधार पर पता लगा सकते हैं कि आपको कोरोना वायरस के लक्षण हैं या आपको सामान्य फ्लू के लक्षण हैं?

COVID19 कोरोनावायरस बहुत तेजी से पूरे विश्व में फैल चुका है.

इसके लक्षण बहुत ही आम हैं. इसमें रोगी को सामान्य जुकाम होता है. हालांकि,Covid 19 में रोगी काफी बीमार भी हो सकता है.

उदाहरण के लिए- हृदय रोग, फेफड़ों के रोग, डायबिटीज जैसी बीमारियों से ग्रस्त उम्रदराज या किसी भी उम्र के लोगों को इससे अधिक खतरा है.

यह भी पढ़ें:Coronacases in maharashtra वायरस से हालात हैं गंभीर 2 हजार से ज्यादा मौतें

Covid19 का फिलहाल कोई इलाज या वैक्सीन नहीं है.ये हैं COVID19 के लक्षण

बुखार या ठंड लग के बुखार होना,ड्राई बलगम,सांस लेने में दिक्कत,थकान,सरदर्द या शरीर में दर्द
गले में खराश,नाक बहना, साइनस कंजेशन और सांस लेने में दिक्कत.

Covid 19 के आम लक्षणों में नहीं आते.

यह भी पढ़ें:coronavirus से आगाह करने वाले डॉक्टर ली वेनलियांग ने तोड़ा दम

अगर आपको काफी कम या माइल्ड लक्षण हैं तो सबसे पहले खुद को घर में क्वारंटाइन कर लें और सरकार की गाइडलाइंस फॉलो करें.

जुकाम या सामान्य फ्लू,जुकाम होने पर पूरा शरीर टूटता है और बहुत खराब महसूस होता है. इसके लक्षण माइल्ड से लेकर बहुत खराब भी हो सकते हैं.

फ्लू या एलर्जी होने पर यह जुकाम के लक्षणों के मुकाबले ज्यादा तकलीफ दे सकता है. ऐसे होने पर इन लक्षणों पर ध्यान दें:

बहती हुई या भरी हुई नाक,हल्की बलगम,थकान,छींक आना,आंखों से पानी आना,गले में खराश,
सरदर्द (बहुत कम).

सामान्य कोल्ड या फ्लू 7 से 10 दिनों में खत्म हो जाता है.इसमें से अधिकतर लक्षण बीमारी या फ्लू के वजह से नहीं बल्कि हमारे इम्यून सिस्टम के कारण होते हैं.

हमारा इम्यून सिस्टम जब बीमारियों से लड़ता है तो ये लक्षण उभर कर आते हैं.

सामान्य जुकाम को खत्म करने के लिए आपका इम्यून सिस्टम ही काफी होता है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here