chhattisgarh formercm

Chhattisgarh formercm अजीत जोगी का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वह कई दिनों से अस्पताल में कोमा में थे.

नई दिल्ली/रायपुर:LNN:Chhattisgarh formercm अजीत जोगी का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वह कई दिनों से अस्पताल में कोमा में थे.

Chhattisgarh formercm अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने खुद ट्वीट कर पिता के निधन की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें:China भारत में फंसे अपने नागरिकों को वापस बुला रहा है.

उन्होंने ट्वीट किया, ’20 वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया. केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं, अपना पिता खोया है.

माननीय अजीत जोगी जी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़ कर, ईश्वर के पास चले गए. गांव-गरीब का सहारा, छत्तीसगढ़ का दुलारा, हमसे बहुत दूर चला गया.’

अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को दोपहर करीब 1:30 बजे उनका स्वास्थ्य और बिगड़ गया.’

Chhattisgarh formercm जोगी को फिर से कार्डियक अरेस्ट हुआ. डॉक्टरों ने 2 घंटे तक पूरी कोश‍िश की लेकिन उनकी जान बचाने में कामयाब नहीं हो सके.

रायपुर स्थित श्री नारायणा अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सुनील खेमका,

ने शुक्रवार को यहां बताया कि 74 वर्षीय जोगी ने आज दोपहर बाद 3.30 बजे अंतिम सांस ली.

डॉक्टर सुनील खेमका ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ने के बाद,

उन्हें नौ मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़ें:Health Minister Harshvardhan ने कहा तबलीगी जमात से बढ़े कोरोना के केस

तब से उनकी हालत नाजुक थी. उन्होंने बताया कि आज दोपहर बाद उन्हें लगभग डेढ़ बजे दिल का दौरा पड़ा और उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई.

अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके.

जोगी परिवार के सदस्यों के अनुसार अजीत जोगी नौ मई को सुबह व्हीलचेयर पर गार्डन में घूम रहे थे ,

उसी दौरान वह अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

भर्ती किए जाने के बाद से उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई.

जोगी के परिवार में उनकी पत्नी कोटा क्षेत्र की विधायक रेणु जोगी तथा पुत्र पूर्व विधायक अमित जोगी हैं.

9 मई को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Chhattisgarh formercm अजीत जोगी भारतीय प्रशासनिक सेवा से राजनीति में आए, वर्तमान में मारवाही क्षेत्र से विधायक थे.

वह वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के दौरान यहां के पहले मुख्यमंत्री बने तथा वर्ष 2003 तक मुख्यमंत्री रहे.

राज्य में वर्ष 2003 में हुए विधानसभा के पहले चुनाव में कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी से पराजित हो गई थी.

यह भी पढ़ें:HM Amit Shah ने कोरोना लॉकडाउन पर की प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा

राज्य में कांग्रेस नेताओं से मतभेद के चलते जोगी ने वर्ष 2016 में नयी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का गठन कर लिया था और वह उसके प्रमुख थे.

(With input from bhasa…)

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here