HM Amit Shah ने कोरोना लॉकडाउन पर की प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा

0
220
HM Amit Shah

HM Amit Shah ने मुख्यमंत्रियों से कोरोनावायरस बढ़ते हुए मामलों पर चर्चा करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी से लॉकडाउन की रणनीति पर चर्चा की.

नई दिल्ली:LNN:HM Amit Shah ने कोरोनावायरस के संक्रमण को बढ़ते हुए मामलों पर मुख्यमंत्रियों से बात करने के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी से लॉकडाउन की रणनीति पर चर्चा की.

गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को मुख्यमंत्रियों से बात कर उनकी राय ली थी, 31 मई को लॉकडाउन का चौथा चरण खत्म हो रहा है.

HM Amit Shah ने गुरुवार को देश में जारी कोरोना संकट पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन को लेकर बातचीत की.

लॉकडाउन-4 खत्म होने से पहले ही गृह मंत्री ने मुख्यमंत्रियों से इसे लेकर राय ली. इस दौरान आगे की रणनीति को लेकर भी चर्चा हुई.

यह भी पढ़ें:Health Minister Harshvardhan ने कहा तबलीगी जमात से बढ़े कोरोना के केस

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन सबसे पहले 25 मार्च को लगाया था और इसके बाद इसे तीन बार बढ़ाया जा चुका है.

‘HM Amit Shah ने सभी मुख्यमंत्रियों से बातचीत की और लॉकडाउन को 31 मई के बाद बढ़ाए जाने पर उनके विचार जाने.’

उधर, लॉकडाउन 4.0 समाप्त होने से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय पिछले चौंसठ दिनों के लॉकडाउन की पूर्ण समीक्षा करने में व्यस्त है.

गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के आधार पर एक जून से अपनाई जाने वाली रणनीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

Watch this video for latest news

भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “पिछले कई दिनों से यहां लगातार समीक्षा की जा रही है

यह भी पढ़ें:China भारत में फंसे अपने नागरिकों को वापस बुला रहा है.

लेकिन आखिरकार यह एक राजनीतिक फ़ैसला होगा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कानून को जारी रखना है,

या राज्यों को एक जून से अंतिम रूप देना है कि वे किस तरह से आगे बढ़ना चाहते हैं.”

अधिकारी के अनुसार निर्णय पीएमओ द्वारा राज्य प्रशासन से प्राप्त डाटा और फीड बैक पर आधारित होगा.

अधिकारी उस डेटा को स्कैन भी कर रहे हैं जो केंद्र ने स्वतंत्र रूप से एकत्रित किया है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here