Coronavirus In India देशों की सूची में भारत 7वें नंबर पर

0
149
Coronavirus In India

Coronavirus In India कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों की सूची में भारत से ऊपर छह देश हैं, जिसमें अमेरिका, ब्राजील,रूस, स्पेन, यूके और इटली हैं

नई दिल्ली:LNN:Coronavirus In India भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है.

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की श्रेणी में भारत अब सातवें नंबर आ गया है. भारत में आज 8,335 नए पॉजिटिव केस आए हैं,

Coronavirus In India कुल संख्या 190,162 पहुंच गई है. भारत अब फ्रांस से भी आगे निकल गया है.

फ्रांस में 188,625 कोरोना पॉजिटिव केस हैं.

भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों की सूची में नौवें स्थान पर था.

यह भी पढ़ें:Coronacases in maharashtra वायरस से हालात हैं गंभीर 2 हजार से ज्यादा मौतें

पूरे विश्व में अब तक 6,210,058 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं.

Coronavirus In India सबसे ज्यादा 8,335 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं 215 लोगों की मौत भी हुई है

भारत में अब तक 5,402 लोग कोरोना वायरस से मर चुके हैं.

भारत में अब तक 91, 429 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं

कोरोना वायरस संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित देशों की सूची में भारत से ऊपर अमेरिका, ब्राजील,रूस, स्पेन, यूके और इटली हैं

कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित देश अमेरिका है जहां 1,823,974 कोरोना पॉजिटिव केस हैं.

ब्राजील जिसमें 501,985, रूस 405,843, स्पेन 286, 308, ब्रिटेन 274, 762 और इटली में 233,019 कोरोना पॉजिटिव केस हैं.

लॉकडाउन में ढील देना पड़ा भारी, करीब आधे मामले सिर्फ 14 दिन के चौथे चरण में आए सामने

लॉकडाउन में छूट देने के बाद भारत में कोरोना के मामले और तेजी से बढ़े हैं.

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 18 मई को लागू किए गए,

चौथे चरण के लॉकडाउन के दौरान रविवार सुबह 8 बजे तक संक्रमण के 85,974 मामले सामने आए जो देश में अब तक आए कुल मामलों का तकरीबन आधा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 31 मई की आधी रात को खत्म हो रहे,

चौथे चरण के लॉकडाउन में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में से 47.20 प्रतिशत मामले सामने आए थे.

यह भी पढ़ें:coronavirus से आगाह करने वाले डॉक्टर ली वेनलियांग ने तोड़ा दम

शनिवार सुबह से और रविवार दोपहर तक 193 लोगों की मौत संक्रमण से हो चुकी है

जिनमें से महाराष्ट्र में 99 , गुजरात में 27, दिल्ली में 18 , मध्य प्रदेश और राजस्थान में नौ-नौ, पश्चिम बंगाल में सात ,

तमिलनाडु और तेलंगाना में छह-छह, बिहार में पांच, उत्तर प्रदेश में तीन, पंजाब में दो और हरियाणा एवं केरल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

इस वैश्विक महामारी से देश में कुल 5,164 लोगों की मौत हो चुकी है,

जिनमें से सबसे अधिक 2,197 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई.

इसके बाद गुजरात में 1,007, दिल्ली में 416, मध्य प्रदेश में 343, पश्चिम बंगाल में 309, उत्तर प्रदेश में 201,

राजस्थान में 193, तमिलनाडु में 160, तेलंगाना में 77 और आंध्र प्रदेश में 60 लोगों की मौत हुई.

कर्नाटक में इस बीमारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 48, पंजाब में 44,

जम्मू-कश्मीर में 28, हरियाणा में 20, बिहार में 20, केरल में नौ और ओडिशा में सात है.

हिमाचल प्रदेश, झारखंड और उत्तराखंड में कोविड-19 से पांच-पांच लोगों की मौत हुई,

जबकि चंडीगढ़ और असम में अब तक चार-चार लोगों ने जान गंवाई है.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मेघालय और छत्तीसगढ़ में कोविड-19 से एक-एक शख्स की मौत हुई है.

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, मौत के 70 प्रतिशत मामलों में मरीज किसी न किसी अन्य बीमारी से भी पीड़ित थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे अधिक 65,168 संक्रमित महाराष्ट्र में हैं.

तमिलनाडु में 21,184, दिल्ली में 18,549, गुजरात में 16,343, राजस्थान में 8,617, मध्य प्रदेश में 7,891 और उत्तर प्रदेश में 7,445 लोग इस बीमारी की चपेट में आए.

पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या 5,130 , बिहार में 3,636, आंध्र प्रदेश में 3,569 , कर्नाटक में 2,922,

तेलंगाना में 2,499, जम्मू कश्मीर में 2,341, पंजाब में 2,233, हरियाणा में 1,923 और ओडिशा में 1,819 है.

केरल में 1,208, असम में 1,185, उत्तराखंड में 749, झारखंड में 563, छत्तीसगढ़ में 447, हिमाचल प्रदेश में 313,

चंडीगढ़ में 289, त्रिपुरा में 268, लद्दाख में 74 और गोवा में 70 मामले सामने आए.

मणिपुर में संक्रमण के 62, पुडुचेरी में 51, नगालैंड में 36 और अंडमान एवं निकोबार द्वीप में 33 मामले सामने आए.

मेघालय में कोरोना वायरस के अब तक 27, अरुणाचल प्रदेश में चार, दादरा एवं नागर हवेली में दो मामले

और मिजोरम एवं सिक्किम में अब तक एक-एक मामला सामने आया है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here