Wajid Khan का निधन बॉलीवुड शोक में

0
134

Wajid Khan का निधन हो गया है. साजिद और वाजिद की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री में काफी मशहूर थी.

नई दिल्ली:LNN:Wajid Khan बॉलीवुड के मशहूर सिंगर वाजिद खान का निधन हो गया है.

दरअसल कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर के बीच बॉलीवुड से भी लगातार बुरी खबर सामने आ  रही हैं.

साजिद और वाजिद की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री में काफी मशहूर थी.

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक वाजिद के निधन की वजह उनके किडनी की समस्या बताई जा रही है.

किडनी के इलाज के दौरान उनका टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट में कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव आया था. वह एक हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव थे.

Wajid Khan के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.सिंगर का निधन केवल 42 साल की उम्र में हुआ.

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Khan) ने वाजिद खान (Wajid Khan Died) के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है,

उन्होंने लिखा, “बहुत बुरी खबर. वाजिद खान भाई के बारे में एक बात जो मुझे हमेशा याद रहेगी वो है वाजिद भाई की हंसी.

हमेशा मुस्कुराते. बहुत जल्दी चले गए.

उनके परिवार और शोक व्यक्त करने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदना

यह भी पढ़ें:coronavirus से आगाह करने वाले डॉक्टर ली वेनलियांग ने तोड़ा दम

तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त. तुम मेरी एवं सोच एवं प्रार्थना में हो.”

साजिद-वाजिद (Sajid-Wajid) ने सबसे पहले 1998 में सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के लिए संगीत दिया था.

1999 में, उन्होंने सोनू निगम की एल्बम ‘दीवाना’ के लिए संगीत दिया,

जिसमें “दीवाना तेरा”, “अब मुझसे रात दिन” और “इस कदर प्यार है” जैसे गाने शामिल थे.

भी पढ़ें:Coronacases in maharashtra वायरस से हालात हैं गंभीर 2 हजार से ज्यादा मौतें

उसी साल उन्होंने फिल्म हैलो ब्रदर के लिए संगीत निर्देशकों के रूप में काम किया

‘हटा सावन की घाटा’, ‘चुपके से कोई और’ और ‘हैलो ब्रदर’ जैसे गाने लिखे थे

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here