coronavirus

coronavirus से संक्रमण की सबसे पहले जानकारी देने वाले डॉक्टर ली वेनलियांग की गुरुवार को इसी महामारी के चपेट में मौत हो गई.सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि 34 वर्षीय डॉक्टर ली वेनलियांग ने अन्य डॉक्टरों को महामारी के बारे में चेतावनी देने की कोशिश की थी.

पेइचिंग:LNN:coronavirus के चीन में संक्रमण की सबसे पहले जानकारी देने वाले डॉक्टर ली वेनलियांग की गुरुवार को इसी महामारी के चपेट में मौत हो गई.

डॉक्टर ली वेनलियांग ने वायरस फैलने को लेकर आगाह किया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें अफवाह फैलाने वाला करार देकर प्रताड़ित किया था.

सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 34 वर्षीय वेनलियांग ने अन्य डॉक्टरों को महामारी के बारे में चेतावनी दी थी.

यह भी पढ़ें:Coronavirus का खौफ, यूपी में 4 बिहार में 2 को आइसोलेशन में रखा

वेनलियांग ने अपने मेडिकल कॉलेज के साथियों को चीनी मैसेजिंग ऐप वीचैट पर बताया था कि स्थानीय सी फूड बाजार से आए सात मरीजों का सार्स जैसे संक्रमण का इलाज किया जा रहा है.

और उन्हें अस्पताल के अलग वार्ड में रखा गया है.

उन्होंने बताया था कि टेस्ट में साफ हुआ है कि यह वायरस करॉना समूह का है.

इसी समूह के सिवियर एक्यूट रेस्पीरेटरी सिंड्रोम (सार्स) वायरस भी हैं जिसकी वजह से 2003 में चीन और पुरी दुनिया में 800 लोगों की मौत हुई थी.

वेनलियांग ने अपने दोस्तों को कहा कि वे अपने परिजनों को निजी तौर पर इससे सतर्क रहने को कहें.

coronavirus का यह मेसेज कुछ देर में ही वायरल हो गया था.

उल्लेखनीय है कि चीन में करॉना से मरने वालों की संख्‍या 563 हो गई है.

इसके अलावा 28,018 लोग प्रभावित हैं जिसमें ज्‍यादातर लोग वुहान से हैं.

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here