Eye flu या कंजक्टिवाइटिस का दिल्ली में हर तीसरे आदमी को इन्फेक्शन

0
207
Eye flu

नई दिल्ली: Eye flu :बारिश और बाढ़ के बाद दिल्ली में कई तरह की समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. कई तरह के संक्रामक रोग भी लोगों को हो रहा है.

दिल्ली एम्स में पिछले पांच दिनों से हर दिन 100 से ज्यादा मरीज कंजक्टिवाइटिस या आई फ्लू के पहुंच रहे हैं.

इस मुद्दे पर राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र, एम्स के प्रमुख डॉक्टर जे एस टिटियाल से बात की.

उन्होंने लोगों से इस बीमारी से सतर्क रहने के लिए कहा है.

Eye flu: डॉक्टर जे एस टिटियाल ने कहा कि कंजक्टिवाइटिस या आई फ्लू तेजी से स्प्रेड करता है.ये एक वायरल इन्फेक्शन है.कभी कभी बैक्टिरियल इन्फेक्शन भी इस पर सुपर ऐडेड हो सकता है.

इसकी वजह से आंख से काफी डिस्चार्ज, पलकों में सूजन तक आती है. ये बीमारी सेल्फ लिमिटिंग है.

अपने आप दो हफ्ते में ठीक हो जाती है.

कॉर्निया जब इन्वॉल्व होता है तब इसका इलाज लंबा चलता है.

दिल्ली ही नहीं पूरे नॉर्थ इंडिया में इसका प्रभाव देखने को मिलता है.

उन्होंने कहा कि इसे एपिडेमिक भी कह सकते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक हर तीसरे आदमी को इसका इन्फेक्शन हो रहा है.

यह समस्या बारिश के सीजन खत्म होने पर खत्म हो जाएगा.

डॉक्टर जे एस टिटियाल ने लोगों को आगाह किया कि खुद से दवाई शुरू न करें.

नजर कम हो रही है तो जांच कराएं.

उन्होंने कहा कि लाली कम करने के लिए स्टीरॉयड यूज कर लेते हैं तो आगे जाकर दिक्कत आती है.

सावधानी बहुत जरूरी जिससे बीमारी न फैले.

आंखों पर चश्मा, अपने टॉवेल, रुमाल अलग रखें, बेडशीट अलग रखें.

राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र के प्रमुख ने कहा कि लोगों से हाथ मिलाने से बचें.

यह बच्चों में अधिक हो रहा है.

स्विमिंग बिलकुल न करें, यहां से इन्फेक्शन फैल सकता है.

हफ्ते से दो हफ्ते में ठीक हो जाता है. इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन सी ले सकते हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here