मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले की जांच करेगी CBI,वीडियो लीक करने वाला मोबाइल बरामद

0
120
Women paraded naked in Manipur

नई दिल्ली: Women paraded naked in Manipur: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले की जांच अब सीबीआई करेगी. सरकार ने घटना की सीबीआई जांच का आदेश दिया है.

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है.

संसद के मानसून सत्र में लगातार गतिरोध बना हुआ है.

जानकारी के अनुसार इस मामले के ट्रायल राज्य से बाहर होंगे.

यह भी पढ़ें:Meitei community:मिजोरम से मैतेई समुदाय का पलायन! मिजोरम क्यों छोड़ने को मजबूर?

सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले को सीबीआई को भेज दिया है.

Women paraded naked in Manipur: सूत्रों ने बताया कि सरकार तीन महीने तक चली हिंसा से जुड़े अहम मुकदमे भी पूर्वोत्तर राज्य से बाहर चलाना चाहती है. जानकारी के अनुसार इस संबंध में एक हलफनामा दायर किया जाएगा.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मणिपुर में चार मई को हुई एक बेहद ही झकझोर देने वाली घटना का वीडियो सामने आया था.

तकरीबन एक हजार लोगों की हथियारबंद भीड़ ने कांगपोकपी जिले के एक गांव पर हमला किया

और मकानों को लूटा, उनमें आग लगायी, हत्या की

तथा दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने से पहले उनसे दुष्कर्म किया था.

इन महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो सामने आने के बाद पूरा देश आक्रोशित हो गया था

और घटना के विरोध में जगह जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं.

Women paraded naked in Manipur: मणिपुर में मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा देने की मांग को लेकर 3 मई को मैतेई समुदाय और कुकी जनजाति के बीच हिंसा भड़क उठी.

पहाड़ी क्षेत्रों में आदिवासी एकजुटता रैली के तुरंत बाद झड़पें शुरू हो गईं थी.

पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों महिलाएं एक छोटे समूह का हिस्सा थीं,

जो 4 मई को पहाड़ियों और घाटी के इन दोनों जातीय समुदायों के बीच

हमलों और जवाबी हमलों का सिलसिला शुरू होने पर बचने के लिए एक जंगली इलाके में भाग गई थीं.

महिलाओं के रिश्तेदारों की ओर से पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत

से पता चलता है कि उनमें से एक महिला के साथ गैंग रेप किया गया था.

पुलिस ने कहा कि शिकायत के आधार पर 18 मई को जीरो एफआईआर दर्ज की गई थी.

मामला 21 मई को नोगपोक सेकमाई पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया गया.

इसी पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में यह घटना हुई थी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here