AAP MP Raghav Chadha मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया क्यों लंदन गए हैं !

0
95
AAP MP Raghav Chadha

AAP MP Raghav Chadha: नई दिल्ली: आप सांसद राघव चड्ढा की चुनाव प्रचार में अनुपस्थिति पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वह आंख की सर्जरी के लिए ब्रिटेन में हैं.

भारद्वाज ने कहा आंखों में परेशानी के बाद राघव इलाज कराने के लिए यूके गए हैं.

AAP MP Raghav Chadha:मुझे बताया गया कि यह काफी गंभीर था और अगर समय पर इलाज नहीं मिलता तो आंखों की रोशनी जाने की संभावना थी.

“मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और जैसे ही वह ठीक होंगे,

वह भारत वापस आएंगे और पार्टी के अभियान में शामिल होंगे.”

आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक राघव चड्ढा आंख के ‘रेटिना डिटेचमेंट’ को रोकने के लिए ब्रिटेन में ‘विट्रेक्टोमी सर्जरी’ कराने गए हैं.

‘रेटिना डिटैचमेंट’ एक ऐसी स्थिति है, जहां आंख के पीछे का नाजुक ऊतक अपनी सामान्य स्थिति से अलग हो जाता है, जिससे आंखों की रोशनी चली जाती है.

यदि समय पर इसका इलाज नहीं कराया जाए, तो ये छोटे छिद्र तेजी से बढ़ सकते हैं,

जिससे गंभीर रूप से दृष्टि बाधित होने अथवा अंधापन भी हो सकता है.

देश में न होने के बावजूद, AAP सांसद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से लेकर 18 अप्रैल को एक्स पर एक पोस्ट कर कहा था, “अरविंद केजरीवाल कई वर्षों से मधुमेह के रोगी हैं.

केजरीवाल हर दिन 54 यूनिट इंसुलिन पर हैं.

ऐसा कहा जा रहा है कि जेल प्रशासन उन्हें इंसुलिन नहीं दे रहा है.”

ये बेहद अमानवीय और जेल के नियमों के ख़िलाफ़ है.

राघव चड्ढा की ब्रिटेन यात्रा पिछले महीने तब विवादों में घिर गई थी,

जब उन्होंने ब्रिटिश लेबर सांसद प्रीत के गिल से मुलाकात की थी

जो सोशल मीडिया पर खालिस्तान अलगाववाद की वकालत और भारत विरोधी भावनाओं के लिए जानी जाती हैं.

उनके भाजपा ज्वाइन करने की भी अटकलें थीं लेकिन अभी यह महज अफवाह ही है.

राघव चड्ढा अपनी पत्नी और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ गए थे.

पत्नी परिणीति तो वापस आ गई थीं, लेकिन राघव इलाज के चलते वहीं रुक गए थे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here