MP Prajwal Revanna को JDS ने किया सस्पेंड,मामले में एसआईटी गठित

0
69
MP Prajwal Revanna Case

MP Prajwal Revanna Case: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने और उनके साथ जबरदस्ती करने को लेकर पार्टी ने कार्रवाई की है.

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की जेडीएस ने प्रज्वल रेवन्ना को सस्पेंड कर नोटिस जारी किया है.

पार्टी की कोर कमेटी की मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया है.

MP Prajwal Revanna Case:कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने मंगलवार (30 अप्रैल, 2024) को ही कहा कि प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे.

इसको लेकर रेवन्ना की हम रक्षा नहीं करेंगे. ये शर्मनाक मामला है.

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी आज कहा कि ऐसे मामले को सहन नहीं ही किया जा सकता.

उन्होंने कहा, ”बीजेपी का स्टैंड है कि हम मातृ शक्ति के साथ खड़े हैं.

किसी भी जगह मातृ शक्ति के अपमान को सहन नहीं किया जाएगा.

कांग्रेस निशाना साध रही है, लेकिन मेरा सवाल है कि अब तक क्यों नहीं कार्रवाई की. राज्य में कांग्रेस की सरकार है.

कानून राज्य सरकार का विषय है. प्रियंका गांधी हमसे सवाल कर रहे हैं, लेकिन आपके मुख्यमंत्री से सवाल करिए.”

प्रियंका गांधी ने क्या कहा है?

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सवाल किया था मामले में पीएम मोदी चुप क्यों हैं?

उन्होने सोशल मीडिया एक्स लिखा था, ”जिस नेता के कंधे पर हाथ रखकर प्रधानमंत्री फोटो खिंचवाते हैं, जिस नेता का चुनाव प्रचार करने 10 दिन पहले प्रधानमंत्री स्वयं जाते हैं, मंच पर उसकी प्रशंसा करते हैं…. ‘

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘आज कर्नाटक का वह नेता देश से फरार है. उसके जघन्य अपराधों के बारे में सुनकर ही दिल दहल जाता है.

सैकड़ों महिलाओं का जीवन जिसने तहस-नहस कर डाला.’

उन्होंने सवाल किया, ‘मोदी जी, क्या अब भी आप चुप रहेंगे.”

दरअसल, कर्नाटक सरकार ने मामले में एसआईटी गठित की है.

प्रज्वल रेवन्ना ने हासन लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here