Rahul Gandhi : अमेठी या रायबरेली से राहुल गांधी लड़ेंगे चुनाव?

0
67
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: नई दिल्‍ली : कांग्रेस अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर किसे उतारेगी, अभी तक यह खुलासा नहीं किया गया है.

लेकिन सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी को अमेठी ने नहीं, बल्कि रायबरेली से चुनाव लड़ाया जा सकता है.

वहीं, सूत्रों की मानें तो प्रियंका गांधी को अभी चुनावी रण में उतारने की योजना नहीं है.

Rahul Gandhi:इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को कहा था कि उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नाम ‘कुछ दिन’ में घोषित किए जाएंगे.

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और विधायक दल की नेता अराधना मिश्रा ने नेतृत्व से आग्रह किया कि अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी वाद्रा को चुनाव लड़ना चाहिए.

राहुल गांधी 2004 से 2019 तक अमेठी से लोकसभा सदस्य रहे.

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं जहां शुक्रवार को मतदान संपन्न हो गया.

वहीं, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस बार रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया

और वह राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुई हैं.

उन्होंने दो दशक तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया.

ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि प्रियंका गांधी इस सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.

अमेठी में पांचवें चरण के लिए 20 मई को मतदान होगा.

कांग्रेस अध्यक्ष ने अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट से पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के बारे में पूछे जाने पर कहा, कि आपको कुछ दिन और इंतजार करना होगा…जब लोगों से मुझे उम्मीदवारों के नाम मिल जाएंगे

और मैं अधिसूचना पर हस्ताक्षर कर दूंगा, फिर इसकी घोषणा की जाएगी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here