Facebook पर फर्जी ऐड क्लिक आपको महंगा पड़ सकता है

0
180

Facebook पर ये ऐड देखने में असली लगते हैं.जालसाज जिन कंपनियों के नाम पर ठगी करते हैं

नई दिल्ली:LNN:Facebook पर कई ऐसे विज्ञापन आपको मिलेंगे जिसमें यह दावा किया जाएगा कोई महंगा स्मार्टफोन बहुत सस्ते दाम पर मिल रहा है.

Facebook दुनिया के सबसे पॉप्युलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है.

इस सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल विज्ञापनों के लिए भी खूब किया जाता है. इनमें से काफी विज्ञापन तो सही होते हैं.

वहीं कई ऐसे विज्ञापन भी आपको फेसबुक पर मिलेंगे जिन पर क्लिक करना आपको महंगा पड़ सकता है.

कई बार आपके सामने ऐसे विज्ञापन आएंगे जिसमें यह दावा किया जाएगा, कोई महंगा स्मार्टफोन बहुत सस्ते दाम पर मिल रहा है.

यहां हम आपको बता रहे है कि कैसे आप इन फर्जी विज्ञापनों की पहचान करके इनसे बच सकते हैं.

कई बार फ्लिपकार्ट या अन्य किसी वेबसाइट के नाम पर लोगों से ठगी करने कोशिश की जाती है.

उदाहरण के तौर पर फोन 11 प्रो सिर्फ 4,999 रुपये में मिलने का दावा किया जाता है.

ऐड में जालसाज बाकायदा फ्लिपकार्ट के लोगो का भी इस्तेमाल करते हैं.

ऐसे में ध्यान देने की बात है कि जालसाज आपको फ्लिपकार्ट का जो URL उपलब्ध कराते हैं वो फर्जी होता है.

यह भी पढ़ें:coronavirus से आगाह करने वाले डॉक्टर ली वेनलियांग ने तोड़ा दम

ऐसे ऐड में आमतौर पर महंगे प्रॉडक्ट पर बड़े डिस्काउंट का लालच दिया जाता है.

जैसे फ्लिपकार्ट इंडिया पर आपको आईफोन 95 फीसदी तक सस्ता मिलने का झांसा दिया
जाता है.

यह भी पढ़ें:Wajid Khan का निधन बॉलीवुड शोक में

ऐसे विज्ञापनों से बचना ही बेहतर है. इनके झांसे में आने पर आपको भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है.

जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि जालसाज फर्जी URL का इस्तेमाल करते हैं.

जैसे ही आप फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट वाले लिंक पर क्लिक करेंगे तो यह आपको फर्जी फ्लिपकार्ट पेज पर ले जाता है.

यहां से खरीदारी करने पर आपको अच्छी खासी चपत लग सकती है.

आमतौर पर ये ऐड देखने में असली लगते हैं. जालसाज जिन कंपनियों के नाम पर ठगी करते हैं उनके असली लोगो का इस्तेमाल करते हैं.

भी पढ़ें:Coronacases in maharashtra वायरस से हालात हैं गंभीर 2 हजार से ज्यादा मौतें

ऐसे में इन्हें पहचानने का सबसे अच्छा तरीका URL की पहचान करना है

अगर फ्लिपकार्ट के आईफोन डिस्काउंट वाले ऐड पर आप क्लिक करते हैं,

तो जिस वेबसाइट पर आप लैंड करेंगे वहां फ्लिपकार्ट की स्पेलिंग Flipkart न होकर Flipkxrt होगी. इससे आप समझ सकते हैं यह वेबसाइट फर्जी है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here