Navajot Siddhu: कांग्रेस की हार के बाद हैैं निशाने पर

0
139

Navajot Siddhu ने अल्लामा इक़बाल की एक कविता के जरिये कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा और खुद के हालात पर अपनी राय जाहिर की है.

चंडीगढ़:LNN:Navajot Siddhu लोकसभा चुनावों में पार्टी को मिली करारी हार के बाद से निशाने पर हैं.

चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला करने वाले स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिद्धू आजकल अपनी ही कैबिनेट के निशाने पर हैैं

मुख्यमंत्री ने भी उनका महकमा बदलने के संकेत दिए हैैं.

ये भी पढ़ें:akhilesh yadav targets CM योगी आदित्यनाथ

चुनाव अभियान में उन्हें अहम जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन देशभर में पार्टी को मिली हार से वह निशाने पर तो हैं ही,

लेकिन उधर पंजाब में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन से उनके धुर विरोधी माने जाने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का कद बढ़ गया है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी से मांग की है कि सिद्धू के पोर्टफोलियो में बदलाव किया जाए. कैप्टन अमरिंदर सिंह सिद्धू से बुरी तरह नाराज हैं.

Navajot Siddhu ने शनिवार को अल्लामा इक़बाल की एक कविता ट्वीट की

उन्होंने ट्वीट किया, ‘सितारों से आगे जहां और भी हैं, अभी इश्क़ के इम्तिहां और भी हैं, तही ज़िंदगी से नहीं ये फ़ज़ाएं, यहां सैकड़ों कारवां और भी हैं,

गए दिन कि तन्हा था मैं अंजुमन में, यहां अब मिरे राज़-दां और भी हैं.

इस कविता के जरिये नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा और खुद के हालात पर अपनी राय जाहिर की है.

यह भी पढ़ें:Sonia Gandhi पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर का तंज वायरल हो रहा है ट्वीट

असल में, कांग्रेस की हार के बाद निशाने पर आए सिद्धू को सोशल मीडिया काफी ट्रोल किया गया.

वहीं अमरिंदर सिंह भी नवजोत सिंह सिद्धू का विभाग बदलना चाहते हैं क्योंकि वह स्थानीय निकाय विभाग को कुशलतापूर्वक नहीं संभाल पा रहे हैं.

मुख्यमंत्री का कहना था कि चुनाव के दौरान धर्मग्रंथों की बेअदबी पर सिद्धू की टिप्पणी को लेकर वह कांग्रेस आलाकमान से संपर्क करेंगे.

यह भी पढ़ें:PM Narendra Modi ने किए केदारनाथ के दर्शन

इस सबके बीच सिद्धू ने शायराना अंदाज में Tweet किया है

Navajot Siddhu के Tweet पर राजनीतिक हलकों में फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है

कई सियासी माहिरों का कहना है कि सिद्धू अपने लिए अब नई राह तलाश रहे हैं.

अपनों के निशाने पर आने के बाद पार्टी में सिद्धू हाशिए पर जाते दिखाई पड़ रहे हैं.

दिल्ली में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग से पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इस बारे में पार्टी प्रधान,

राहुल गांधी से सिद्धू का महकमा बदलने के बारे में बात करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कैप्टन अमरिंदर को मिलने का समय नहीं दिया है.

इस वजह से कैप्टन दिल्ली में ही रुक गए हैं और उन्होंने राहुल से मिलने के लिए समय मांगा है.

कैप्टन को जवाब भी दे सकते हैैं सिद्धू
सिद्धू के इस Tweet के अनुमान अलग-अलग लगाए जा रहे हैं.

सिद्धू ने अल्लामा इक़बाल की एक कविता के जरिये कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा और खुद के हालात पर अपनी राय जाहिर की है.

यह भी कहा जा रहा है कि वह आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधेंगे,

हर नगर पालिका और नगर निगम को दिए गए फंडों के आधार पर शहरों में जिन सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है उसका कैप्टन को जवाब देंगे.

दूसरा कइयों का यह भी कहना है कि वह पार्टी छोड़कर कोई अन्य राह भी अपना सकते हैं,

इसलिए उन्होंने कहा कि सितारों के आगे जहां और भी हैं…

Navajot Siddhu के Tweet को लेकर भी लोग उनका मजाक उड़ाने में लगे हुए हैं

लोगों ने सिद्धू के उस Tweet का सहारा लिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर राहुल गांधी अमेठी से हार गए तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे.

इसी Tweet को लेकर सिद्धू के फॉलोअर्स और अन्य ने कहा है कि शायरी तो ठीक है, वह इस्तीफा कब देंगे या राजनीति कब छोड़ेंगे?

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here