PM Narendra Modi ने किए केदारनाथ के दर्शन

0
126
pm narendra modi

PM Narendra Modi शनिवार का पूरा दिन केदारनाथ में गुजारेंगे. इसके बाद कल वह बद्रीनाथ के लिए रवाना होंगे

दिल्ली:LNN:चुनावी प्रचार के खत्म होने के बाद PM Narendra Modi भगवान के दरबार में हाज़िरी लगाने शनिवार कोकेदारनाथ पहुंचे.

केदारनाथ धाम पहुंचे PM Narendra Modi कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद गुफ़ा में पहुंचे और वहां ध्यान लगाया.

इससे पहले PM Narendra Modi आरती में शामिल हुए.

चार-पांच घंटे तक उन्होंने पूरे इलाक़े का निरीक्षण किया. इस दौरान यहां बारिश भी हो रही थी.

यह भी पढ़ें:Sonia Gandhi पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर का तंज वायरल हो रहा है ट्वीट

PM Narendra Modi चौथी बार केदारनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे

शनिवार सुबह देहरादून स्थित जॉलीग्रांट हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद मोदी वहां से हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे.

वे पहाड़ी टोपी के साथ ग्रे रंग का सूट और कमर पर भगवा रंग का गमछा पहने हुए थे.

हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद मोदी सीधे मंदिर गए, जहां उन्होंने भगवान शिव की विशेष पूजा की.

ये भी पढ़ें:akhilesh yadav targets CM योगी आदित्यनाथ

इस दौरान अन्य श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं थी. मंदिर श्रद्धलुओं के लिए प्रतिदिन तड़के चार बजे खुल जाता है.

मोदी ने उसके बाद हर प्रकार के स्थानों पर जाने के लिए उपयुक्त एक वाहन में सवार होकर केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की जहां साल

2013 में आई बाढ़ में बड़े पैमाने पर क्षति पहुंची थी.

उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने उन्हें पुनर्निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में संक्षेप में बताया.

इसके बाद दोपहर में मोदी एक खतरनाक ट्रैक से होते हुए ध्यान कुटिया नामक एक गुफा में कुछ समय तक ध्यान करने के लिए गए.

भारी बारिश और सर्दी के कारण ट्रैक पर छातों और बैठने के लिए बेंचों की व्यवस्था की गई थी.

प्रधानमंत्री केदारनाथ में ध्यान कुटिया में रात्रि विश्राम करेंगे और रविवार को बद्रीनाथ के लिए रवाना होंगे.

पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री दौरे को देखते हुए दोनों तीर्थ स्थलों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

प्रधानमंत्री का पिछले दो साल में केदारनाथ का यह चौथा दौरा है.

केदारनाथ के चारों ओर बर्फ से ढंकी पहाड़ियां हैं और यह समुद्र तल से 11,657 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.

साल 2017 में वे मई में यहां आए थे जब छह महीने के शीतकालीन अवकाश के बाद मंदिर के द्वार खुले थे,

इसके बाद अक्टूबर में फिर आए थे जब मंदिर के द्वार बंद होने वाले थे.

उन्होंने यहां का पिछला दौरा नवंबर में दीवाली पर किया था.

19 मई 2019 को पीएम मोदी का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार होगा (बद्रीनाथ धाम)

सुबह 7:00 बजे बजे मंदिर आगमन

8:00 बजे तक पूजा अर्चना और दर्शन

8:55 बजे बदरीनाथ रवाना

बदरीनाथ में पूजा अर्चना और दर्शन

10:50 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना

11:30 बजे जौलीग्रांट से दिल्ली के लिए रवाना

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here