Trinamool Congress के दो और सीपीएम का एक विधायक बीजेपी में शामिल

0
170
Trinamool Congress

Trinamool Congress के नेताओं को अपने पाले में खड़ा करने की कोशिश कर रही है बीजेपी. तृणमूल कांग्रेस के 2 और सीपीएम का एक विधायक हुआ बीजेपी में शामिल, 50 पार्षदों ने भी बदला पाला

नई दिल्ली:LNN:Trinamool Congress को बीजेपी ने एक और करारा झटका पश्चिम बंगाल में दिया है.

Trinamool Congress के दो विधायक और 50 के करीब पार्षद बीजेपी में शामिल हुए हैं

दिल्ली में इन नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली.

2017 में बीजेपी में शामिल हुए TMC के पूर्व दिग्गज नेता मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय समेत तीन विधायक पार्टी में शामिल हुए हैं.

एक विधायक वामपंथी दल सीपीएम का है. शुभ्रांशु रॉय बीजपुर से विधायक हैं.

Trinamool Congress के विधायक तुषार कांति भट्टाचार्य, हेमताबाद से सीपीएम के विधायक देवेंद्र रॉय ने भी पार्टी की सदस्यता ली.

बीजेपी में इन नेताओं के शामिल होने के बाद दोनों दलों में तनाव और भड़क सकता है.

यह भी पढ़ें:PM Narendra Modi ने किए केदारनाथ के दर्शन

पश्चिम बंगाल में बीजेपी और आक्रामकता के साथ टीएमसी और ममता को चुनौती देने के मूड में दिख रही.

ममता बनर्जी के करीबी रहे मुकुल रॉय टीएमसी के नेताओं को अपने पाले में खड़ा करने की कोशिश कर रही है.

मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु को टीएमसी पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पहले ही सस्पेंड कर चुकी है.

काचरापारा म्युनिसिपलिटी के 17 पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए.

इनमें म्युनिसिपलिटी के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन समेत 17 पार्षद बीजेपी में शामिल हुए हैं.

कुल 26 पार्षदों वाले इस सदन के 17 सदस्यों के बीजेपी में शामिल होने से यहां बीजेपी सत्ता में आ गई है.

दो अन्य म्युनिसिपलिटी पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है. तीनों म्युनिसिपलिटी के लगभग 50 पार्षद शामिल हुए हैं.

पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने Trinamool Congress को अभी और झटके देने की बात कही.

Follow us on Facebook

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here