EXIT POLL 2019

EXIT POLL 2019:टाइम्स नाउ-वीएमआर सर्वे में बीजेपी गठबंधन को 49 सीटें, महागठबंधन को महज 29
सी-वोटर ने बीजेपी को 38 और महागठबंधन को दीं 40 सीटें, कांग्रेस को महज 2.

नई दिल्ली:LNN:EXIT POLL 2019;लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वोटिंग खत्म एग्जिट पोल्स के नतीजे आने शुरू हो गए हैं.

टाइम्स नाउ-वीएमआर सर्वे के मुताबिक 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में बीजेपी गठबंधन को 49 सीटें मिल रही हैं, जबकि उसे अकेले 47 सीटें मिलने का अनुमान है.

EXIT POLL 2019:एसपी-बीएसपी और आरएलडी के साझा गठबंधन को महज 29 सीटें मिलती दिख रही हैं

वहीं, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के सघन प्रचार के बाद भी कांग्रेस के महज दो सीटों पर ही जीतने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:akhilesh yadav targets CM योगी आदित्यनाथ

2014 में बीजेपी गठबंधन को 43.3 फीसदी वोट मिले थे, लेकिन इस बार यह आंकड़ा 44.8 फीसदी तक पहुंच सकता है.

टाइम्स नाउ-वीएमआर के पोल के अनुसार एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन को 27 सीटें मिल सकती हैं.

पिछली बार तीनों पार्टियों ने अलग चुनाव लड़ा था और महज 5 सीटें मिली थीं.

इन तीनों दलों को 22 सीटों का लाभ होता दिख रहा है, लेकिन उम्मीदों से यह बेहद कम है.

EXIT POLL 2019;महागठबंधन के वोट शेयर में भी पिछली बार के मुकाबले 2.45 फीसदी की गिरावट आ सकती है

टाइम्स नाउ-वीएमआर सर्वे में महागठबंधन को महज 29 सीटें मिल रही हैं, लेकिन सी-वोटर सर्वे में उसे 40 सीटें मिलने की उम्मीद है.

बीजेपी को सी वोटर सर्वे में भी बहुत नुकसान होता नहीं दिख रहा है, उसे 38 सीटें मिलने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें:Sonia Gandhi पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर का तंज वायरल हो रहा है ट्वीट

हालांकि कांग्रेस को सी-वोटर के सर्वे में भी झटका लगता दिख रहा है. उसे महज 2 सीटें मिलने का ही अनुमान जताया गया है.

समाजवादी पार्टी और बीएसपी गठबंधन के महज 29 सीटों पर सिमटने से साफ है कि दोनों दलों के बीच वोटों का ट्रांसफर नहीं हो सका है.

दोनों सर्वे में कांग्रेस को महज 2 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

EXIT POLL 2019 कांग्रेस अपनी परंपरागत सीटों रायबरेली और अमेठी में ही सिमट सकती है

रायबरेली में सोनिया गांधी, जबकि अमेठी में राहुल गांधी मैदान में हैं.

80 लोकसभा सीटों वाले यूपी में 7 चरणों में लोकसभा में चुनाव हुए थे.

इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी और एसपी-बीएसपी-आरएलडी महागठबंधन के बीच ही था.

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here