Omicron फैलता तेज़ी से है, लेकिन कमज़ोर है:CM योगी

0
448
Omicron

लखनऊ: Omicron:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने उनके हवाले से लिखा है, ‘ओमिक्रॉन तेजी से फैलता है लेकिन बहुत हल्के लक्षण हैं.

वायरस कमजोर हो गया है. यह वायरल बुखार की तरह है लेकिन सावधानी जरूरी हैं.

हालांकि, घबराने की जरूरत नहीं है.’

एएनआई ने सीएम योगी का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वह कह रहे हैं,

‘हम लोगों ने मार्च-अप्रैल 2021 डेल्टा वैरिएंट के वक्त देखा था कि जो लोग इससे संक्रमित होते हैं,

उन्हें ठीक होने में 15 से 25 दिनों का समय लगता था.

उसके बाद पोस्ट कोविड दिक्कतें भी बहुत ज्यादा थीं, लेकिन ओमिक्रॉन के मामले में अब तक ऐसा नहीं है.’

बता दें, उत्तर प्रदेश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के आठ मामले सामने आ चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, उनमें से चार मरीज ठीक हो चुके हैं.

कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो Covid-19 के 552 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 17 लाख पहुंच गई है.

कुल 22,916 लोगों की यूपी में कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है.

Omicron: वेरिएंट के भारत में मामलों में हुई बढ़ोतरी के साथ-साथ कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है.

एक हफ्ते पहले तक कोरोना के रोजाना 6 से 7 हजार मामले दर्ज किए जा रहे थे, जो अब बढ़कर 33,750 पहुंच गए हैं.

इस बीच एक बार फिर सबसे ज्यादा खतरा महाराष्ट्र पर मंडराता दिख रहा है.

यहां पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 11,877 नए मामले सामने आए जो एक दिन पहले आए मामलों से 2,707 अधिक हैं,

और ओमिक्रॉन के 50 मामले आए.

संक्रमण के 11,877 मामलों में से 7,792 मामले अकेले राजधानी मुंबई में दर्ज किए गए.

भारत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ से जुड़े मामलों की संख्या 1700 पहुंच चुकी है.

इसकी पहुंच 23 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों तक हो गई है.

ओमिक्रॉन की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र 510 संक्रमितों के साथ सबसे ऊपर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here