AIBA ने की इलेक्शन कमीशन से विधानसभा चुनाव स्थगित करने की अपील

0
132
AIBA

नयी दिल्ली:AIBA ऑल इंडिया बार एसोसिएशन ने रविवार को भारत के चुनाव आयोग को एक ज्ञापन भेजकर गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आगामी चुनावों को कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के प्रसार के कारण स्थगित करने का अनुरोध किया.

AIBA के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ आदिश सी अग्रवाल ने कहा कि आजकल चुनावी रैलियों में बिना कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) का पालन किए बड़ी संख्या में लोग जमा हो रहे हैं.

AIBA साथ ही कहा कि अगर इन राज्यों में चुनाव ओमिक्रॉन और कोरोना के समाप्त होने तक स्थगित नहीं किया जाता है

तो केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद भारत में फिर से लाखों लोग मारे जाएंगे,

जैसा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान हुआ था.

कोविड-19 की दूसरी लहर भी 4 राज्यों असम, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल और एक केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में हुए चुनाव के दौरान भारत के लोगों की ओर से की गई लापरवाही से फैल गई थी.

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग ने देश के लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की परवाह नहीं की और विधानसभा चुनाव कराए.

वहीं अब 5 अन्य राज्यों गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं,

ये विचार किए बिना कि कोविड -19 का ओमिक्रॉन वेरिएंट चरम पर पहुंच रहा है

और कई भारतीय राज्यों और विभिन्न अन्य देशों में स्वास्थ्य आपात स्थिति लागू की गई है.

चीन, नीदरलैंड, जर्मनी आदि ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण आंशिक या पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया है.

अब फिर से विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी प्रचार के कारण वही स्थिति पैदा हो रही है.

ओमिक्रॉन और कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहे हैं.

लेकिन ये चौंकाने वाला है कि 30.12.2021 को लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन में,

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ने कहा कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के आयोजन में

सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद कहा कि चुनाव में कोई देरी नहीं होगी.

साथ ही कहा कि पार्टियों ने उनसे समय पर चुनाव कराने का आग्रह किया.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here