chhapaak टीम के प्रस्ताव पर काम नहीं करेगा कौशल मंत्रालय: सूत्र

0
164
chhapaak

 chhapaak फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाली दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने से सोशल मीडिया पर मचा है हंगामा,इस बीच सूत्रों के मुताबिक कौशल विकास मंत्रालय ने ऐसिड अटैक पीड़ितों के लिए छपाक टीम के प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाला.सूत्रों ने यह भी बताया कि ‘छपाक’ टीम और मंत्रालय के बीच नहीं हुआ था औपचारिक समझौता

नई दिल्ली:LNN:ऐसिड अटैक पीड़ित पर बनी फिल्म chhapaak लगातार चर्चाओं में है.

 chhapaak फिल्म में ऐसिड अटैक विक्टिम का मुख्य किरदार निभा रही दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने पर बवाल मचा हुआ है.

सोशल मीडिया पर छपाक के बहिष्कार और समर्थन में अलग-अलग मुहिम चल रही है.

कौशल विकास मंत्रालय ने ऐसिड अटैक पीड़ितों के लिए chhapaak टीम के प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें:Ssp Vaibhav Krishna नोएडा पर क्यों गिरी गाज

‘स्किल इंडिया’ के प्रचार के लिए हो रही थी chhapaak टीम से बात

बता दें कि ‘छपाक’ फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली ऐक्ट्रेस दीपिका पदुकोण,

इसी हफ्ते जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हमले का शिकार हुए छात्रों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए वहां गई थीं.

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि ‘स्किल इंडिया’ के लिए संवाद और प्रचार गतिविधियों के तहत,

सामान्य प्रक्रिया में संबंधित विभाग को तमाम मीडिया हाउसों और संगठनों से ऐसे प्रस्ताव मिलते रहते हैं, जिनके माध्यम से दोनों का प्रचार हो सके.

यह भी पढ़ें: film actress deepika padukone पहुंचीं जेएनयू

सूत्रों ने बताया, ‘निर्माण टीम ने फिल्म (छपाक) के विषय का प्रचार करने के लिए स्किल इंडिया से संपर्क किया था.

साथ ही फिल्म के ‘अभिनेताओं’ ने तेजाब हमले से उबरने की कोशिश कर रहे.

पीड़ितों और दिव्यांगों से भेंट की जो उन्हें बेहतर जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करने के हमारे ‘स्किल इंडिया’ कार्यक्रम का हिस्सा है.

यह पूछने पर कि क्या प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है,

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संबंधित पक्ष के साथ कोई औपचारिक समझौता नहीं हुआ है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here