ssp vaibahav krishna

Ssp Vaibhav Krishna के खिलाफ यह कार्रवाई एक महिला के साथ उनकी चैट के वायरल विडियो को लेकर फरेंसिक लैब की रिपोर्ट आने के तुरंत बाद की गई है

नोएडा:LNN:Ssp Vaibhav Krishna यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नोएडा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया.

शासन ने यह कार्रवाई गोपनीय रिपोर्ट को लीक कर आचरण नियमावली के उल्लंघन को लेकर की.

Ssp Vaibhav Krishna के खिलाफ यह कार्रवाई एक महिला के साथ उनकी चैट के वायरल विडियो को लेकर फरेंसिक लैब की रिपोर्ट आने के तुरंत बाद की गई है.

क्या है वायरल चैट और गोपनीय रिपोर्ट का मामला. वैभव कृष्ण का एक महिला के साथ चैट हुआ था वायरल.

कुछ दिन पहले वैभव कृष्ण की एक महिला के साथ कथित सेक्स चैट का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

यह भी पढ़ें:kalbe jawad शिया धर्मगुरु ने कहा- मुस्लिमों में भ्रम और डर है

विडियो में महिला नहीं दिख रही थी लेकिन उसके फोन की स्क्रीन की किसी अन्य डिवाइस से रिकॉर्डिंग की गई थी.

विडियो वायरल होने के बाद वैभव कृष्ण ने नोएडा सेक्टर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया था.

उन्होंने विडियो को मॉर्फ्ड और एडिटेड करार दिया था और उसे अपनी छवि बर्बाद करने की साजिश करार दिया था.

एसएसपी के सेक्स चैट का विडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

वायरल विडियो की जांच मेरठ के एडीजी और आईजी को सौंपी गई थी.

उन्होंने जांच के दौरान विडियो को फरेंसिक जांच के लिए गुजरात की लैब में भेजा था.

फरेंसिक लैब की रिपोर्ट में चैट का विडियो सही पाया गया, जबकि एसएसपी ने दावा किया था कि विडियो फर्जी है.

फरेंसिक रिपोर्ट के ठीक बाद वैभव कृष्ण को सस्पेंड कर दिया गया.

Follow us on Facebook

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here