film actress deepika padukone पहुंचीं जेएनयू

0
88

film actress deepika padukone जेएनयू में हिंसा के खिलाफ मंगलवार शाम लेफ्ट छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हुईं. वह हिंसा में घायल हुईं जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष से मिलीं. दीपिका प्रदर्शन में करीब 10 मिनट रहीं और बिना कुछ बोले चली गईं.

नई दिल्ली:LNN:जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हिंसा के विरोध में कन्हैया के साथ जेएनयू पहुंचीं,

Film actress deepika padukone अब बीजेपी नेताओं और उनके समर्थकों के निशाने पर आ गई हैं.

इधर वह जेएनयू पहुंचीं और उधर ट्विटर पर #BoycottChhapaak ट्रेंड करने लगा.

बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने फिल्म के बहिष्कार की अपील की तो नुपुर शर्मा ने भी दीपिका पर निशाना साधा.

आप को बता दें, 10 जनवरी को दीपिका की अगली फिल्म छपाक रिलीज हो रही है.

यह भी पढ़ें:JNU: अमिताभ बच्चन और अभिषेक का ट्वीट देख भड़के लोग

जेएनयू में हिंसा के खिलाफ मंगलवार शाम लेफ्ट छात्रों के प्रदर्शन में film actress deepika padukone भी शामिल हुईं.

वह हिंसा में घायल हुईं जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष से मिलीं.

deepika padukone प्रदर्शन में करीब 10 मिनट रहीं और बिना कुछ बोले चली गईं.

इस दौरान कन्हैया कुमार ‘जोर से बोलो जय भीम’ के नारे लगा रहे थे. दीपिका यहां काले कपड़ों में पहुंची थीं.

माना जा रहा है कि उन्होंने कपड़ों के जरिए भी अपना विरोध दर्ज कराया.

दीपिका के जेएनयू में पहुंचने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर #BoycottChhapaak ट्रेंड करने लगा.

बग्गा ने ट्वीट किया, ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग और अफजल गैंग का समर्थन करने की वजह से यदि आप दीपिका पादुकोण की फिल्मों का बहिष्कार करेंगे तो मेरे ट्वीट की रीट्वीट करेंगे.’

रात करीब 10:15 बजे तक #BoycottChhapaak से 15 हजार से अधिक ट्वीट हो चुके थे.

बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने लिखा, ‘मैं आमतौर पर बॉलिवुड पर ट्वीट करने से बचती हूं,

लेकिन यौन दुराचार में सजा पा चुके व्यक्ति के साथ यदि आप मंच साझा करके महिला के संघर्ष पर बनी फिल्म को बेचने की कोशिश कर रही हैं तो यह उद्देश्य की हार है.

जबलपुर के सांसद इंदु तिवारी ने लिखा, ‘दीपिका मेरी प्रिय अभिनेत्री थीं.

लेकिन अपनी फिल्म के लिए ऐसा हथकंडा अपनाकर उन्होंने साबित कर दिया कि उन्हें अपनी काबिलियत पर भरोसा नहीं.

वैसे मुझे लगता है कि ये मेघना के हाथों में खेल रही हैं.

बाकी तानाजी के सामने छपाक यूं भी कम चलती, अब और नहीं चलेगी.

एक तरफ लोग दीपिका की फिल्म के बहिष्कार की अपील कर रहे थे,

तो दूसरी तरफ #ISupportDeepika के जरिए बहुत से लोगों ने अभिनेत्री के साथ भी निभाया.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here