Bhojpuri Artist Pawan Singh का आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार

0
90
Bhojpuri Artist Pawan Singh

Bhojpuri artist Pawan Singh : नई दिल्‍ली:Bhojpuri artist Pawan Singh को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से मैदान में उतारा है. आसनसोल से वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं.

भोजपुरी फिल्मों के स्टार कलाकार पवन सिंह ने आसनसोल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.

Bhojpuri artist Pawan Singh:सूत्रों का कहना है कि भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने पवन सिंह को बातचीत करने के लिए दिल्ली बुलाया है.

ऐसे में यहां दो कलाकारों के बीच मुकाबला होने की उम्मीद थी.

आसनसोल सीट से 2019 में प्‍लेबैक सिंगर बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज की थी.

हालांकि, बाद में वह भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे,

जिसके बाद उपचुनाव में इस सीट पर शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी.

भाजपा की टिकट पर कई अभिनेता और अभिनेत्रियां पहले भी संसद में पहुंचते रहे हैं.

एक बार फिर पार्टी ने इनमें से कई पर विश्‍वास जताया है

तो वहीं भोजपुरी और दक्षिण भारत की फिल्‍म इंडस्‍ट्री के बड़े नामों को पहली बार चुनाव मैदान में उतारा है.

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पहली लिस्‍ट में भोजपुरी कलाकार पवन सिंह के अलावा मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ को टिकट दिया है.

भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची में 28 महिलाएं, 47 युवा, 27 अनुसूचित जाति, 18 अनुसूचित जनजाति और 57 ओबीसी शामिल हैं.

पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 51, मध्य प्रदेश में 24, गुजरात और राजस्थान में 15-15, पश्चिम बंगाल में 20, केरल में 12,

असम, छत्तीसगढ़ और झारखंड में 11-11, तेलंगाना में नौ, दिल्ली में पांच, जम्मू में दो उम्मीदवारों की घोषणा की है.

वहीं कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश के लिए दो, गोवा,

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दमन और दीव के लिए भी एक-एक उम्‍मीदवार की घोषणा की है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here