RLD joins NDA alliance: जयंत चौधरी की रालोद NDA गठबंधन में शामिल

0
114
RLD joins NDA alliance

RLD joins NDA alliance: राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस मुलाकात में सीटों को लेकर चर्चा की गई.

RLD joins NDA alliance:खबरों की मानें तो बीजेपी और आरएलडी में सीटों को लेकर समझौता हो गया है,और बीजेपी ने यूपी की बिजनौर और बागपत की सीट आरएलडी को दे दी है

जबकि घोसी सीट ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा के पास गई है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी से मुलाकात हुई.

मैं उनके एनडीए परिवार में शामिल होने के फैसले का दिल से स्वागत करता हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की यात्रा और उत्तर प्रदेश के विकास में आप महत्वपूर्ण योगदान करेंगे.

बता दें कि आज बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 195 उम्मीदवारों की घोषणा की.

इस लिस्ट में पार्टी ने 51 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया.

वहीं इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी अपने सहयोगी दलों को कौन-कौनसी सीटें देगी.

वहीं जयंत चौधरी ने एक्स अकाउटं पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास और गरीब कल्याण का समांतर साक्षी बन रहा है!

अमित शाह और जेपी नड्डा से भेंट कर एनडीए में शामिल होने का निर्णय लिया.

विकसित भारत के संकल्प और अबकी बार 400 पार के नारे को पूरा करने के लिए एनडीए तैयार है.”

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here