2024 लोकसभा चुनाव कब, क्या कहा CEC Rajiv Kumar ने?

0
162
CEC On LS Election 24

CEC On LS Election 24: CEC Rajiv Kumar ने 17 फरवरी को कहा कि चुनाव आयोग 2024 के संसदीय चुनाव और राज्य विधानसभा चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है और सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.

CEC On LS Election 24:क्या कहा मुख्य चुनाव आयुक्त ने?

राजीव कुमार कहा, ”मैं चुनाव आयोग की ओर से और आपके (मीडिया) माध्यम से कहना चाहता हूं कि हम 2024 के संसदीय चुनाव और राज्य (ओडिशा) विधानसभा चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं,

हर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.”

उन्होंने कहा, ”मैं आयोग की ओर से आपके (मीडिया) माध्यम से अनुरोध करना चाहता हूं कि ओडिशा के सभी मतदाताओं को आना चाहिए और लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेना चाहिए.”

उम्मीद की जा रही है कि चुनाव आयोग जल्द ही लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख की भी घोषणा कर देगा.

ओडिशा में इस साल विधानसभा चुनाव होना है,

इसलिए लोकसभा चुनाव के साथ ही ओडिशा चुनाव की घोषणा भी हो सकती है.

माना जा रहा है कि इस साल अप्रैल और मई के महीने में लोकसभा चुनाव कराया जा सकता है.

17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होगा.

कितने चरणों में होगा मतदान?

2014 के लोकसभा चुनाव के लिए 9 चरणों में मतदान हुआ था.

2019 के आम चुनाव में 7 चरणों में वोट डाले गए थे.

CEC On LS Election 24:अब 2024 का लोकसभा चुनाव कितने चरणों में संपन्न होगा, इस बारे में आधिकारिक घोषणा चुनाव आयोग की ओर से की जाएगी.

लोकसभा चुनाव 2024 में मुख्य मुकाबला बीजेपी की अगुवाई वाले

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के बीच होगा.

बीजेपी ने अपने और एनडीए के लिए चुनाव को लेकर टारगेट सेट कर लिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में एक जनसभा में बताया था कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी का लक्ष्य 370 सीटें और एनडीए का लक्ष्य 400 से ज्यादा सीटें जीतने का है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here