कौन संभालेगा रायबरेली, अब सोनिया गांधी जाएंगी राज्यसभा ?

0
76
Sonia Gandhi to RajyaSabha

Sonia Gandhi to RajyaSabha :नई दिल्ली: कांग्रेस की दिग्गज नेता सोनिया गांधी इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. राज्यसभा से नामांकन करने बाद उन्होंने वहां की जनता के लिए एक पत्र लिखा है.

यानी उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट का प्रतिनिधित्व करने के स्थान पर राजस्थान से राज्यसभा में प्रवेश करना,

एक ऐसी पार्टी के नेतृत्व में बदलाव का संकेत देने वाला माना जा रहा था,

जो बहुतों को लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अपनी प्रासंगिकता के लिए संघर्ष करती नज़र आ रही है.

Sonia Gandhi to RajyaSabha:जनता के लिए पत्र में उन्होंने इस बात संकेत दे दिया है कि उनके बाद गांधी-नेहरू परिवार का ही कोई सदस्य रायबरेली से चुनाव लड़ेगा.

पत्र में उन्होने रायबरेली की जनता से भावुक अंदाज में अपील भी की है.

यह भी पढ़ें:Sonia Gandhi ने लोकसभा को अलविदा कह राज्यसभा के लिए किया नामांकन

उन्होंने कहा, “मुझे मालूम है कि आप लोग हर मुश्किल में मुझे और मेरे परिवार को उसी तरह ही संभाल लेंगे,

जैसे अब तक संभालते आए हैं.

बड़ों को प्रणाम, छोटों को स्नेह, जल्द मिलने का वादा.”

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने रायबरेली को अपना ससुराल बताते हुए लिखा, “मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है.

यह परिवार रायबरेली आकर आप लोगों के साथ मिलकर पूरा होता है.

यह नाता बहुत पुराना है और अपनी ससुराल से मुझे सौभाग्य की तरह मिला है.”

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने आगे लिखा कि रायबरेली के साथ हमारे परिवार के रिश्तों की जड़ें बहुत गहरी हैं.

आजादी के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव में आपने मेरे ससुर फीरोज गांधी को यहां से जिताकर दिल्ली भेजा.

उनके बाद मेरी सास इंदिरा गांधी को भी आपने अपना बना लिया.

तब से अब तक, यह सिलसिला जिंदगी के उतार-चढ़ाव और मुश्किल भरी राह पर प्यार और जोश के साथ आगे बढ़ता गया और इस पर हमारी आस्था मजबूत होती चली गई.

इसी रौशन रास्ते पर आपने मुझे भी चलने की जगह दी.

संसद के निचले सदन में पिछले 25 साल से मौजूद दिग्गज राजनेता और संसद के भीतर और बाहर कांग्रेस का चेहरा बनी रहीं,

सोनिया गांधी ने इसी सप्ताह बताया कि वह रायबरेली से फिर चुनाव नहीं लड़ेंगी,

इसे कांग्रेस का मज़बूत गढ़ माना जाता रहा है.

यह तय है कि जब तक मुमकिन हो सकेगा, कांग्रेस रायबरेली संसदीय सीट से नेहरू-गांधी परिवार के ही सदस्य को मैदान में उतारेगी .

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here