Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा के लिए राष्ट्रपति को मिला निमंत्रण, क्या बोलीं Droupadi Murmu?

0
108
Ram Mandir

Ram Mandir :22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को शुक्रवार (12 जनवरी) को निमंत्रण पत्र दिया गया.

प्रेसिडेंट मुर्मू को पत्र राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा,

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख राम लाल ने दिया.

Ram Mandir :वीएचपी ने इसको लेकर कहा, ”राष्ट्रपति Droupadi Murmu को 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र सौंपा गया.

उन्होंने (प्रेसिडेंट मुर्मू) इस पर अत्यंत हर्ष व्यक्त किया और कहा कि वो अयोध्या आने के लिए शीघ्र ही समय तय करेंगी.”

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को मिला निमंत्रण पत्र

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को भी गुरुवार (11 जनवरी) को अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होने का निमंत्रण पत्र आलोक कुमार और

नृपेंद्र मिश्रा ने दिया था. धनखड़ ने इस दौरान कहा था,

”मैं अपनी तीन पीढ़ियों के साथ निश्चित तौर पर अयोध्या धाम आऊंगा और आपको (यात्रा के) समय के बारे में बताऊंगा. मैं निमंत्रण पाकर अभिभूत हूं.”

धनखड़ ने कहा, ”हमारे संविधान के आवश्यक मूल्य भगवान राम से लिए गए हैं.

इसे ध्यान में रखते हुए, संविधान निर्माताओं ने मौलिक अधिकारों से संबंधित खंड में भगवान राम,

सीता और लक्ष्मण का चित्रण किया है.

यह राम राज्य में इन अधिकारों के अर्थ का संकेत देता है.’’

दरअसल, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

(Ram Temple Inauguration) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित हजारों लोग शामिल होंगे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here