Imran Khan को तोशाखाना केस में इस्लामाबाद हाईकोर्ट से राहत

0
109
Imran Khan

इस्लामाबाद:Imran Khan:पाक पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट केस (Al Qadir Trust Case) में इस्लामाबाद हाईकोर्ट से 2 हफ्ते की जमानत मिल गई है.

शुक्रवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान को जमानत कुछ शर्तों पर दी है.

सुनवाई के दौरान इमरान ने फिर से अपनी गिरफ्तारी का अंदेशा जताया.

इमरान की सुरक्षा को देखते हुए कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

पीटीआई के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बताया गया कि Imran Khan शुक्रवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद श्रीनगर हाईवे से जनता को संबोधित करेंगे.

हालांकि, इमरान खान और उनकी पार्टी PTI को इस्लामाबाद में रैली की इजाजत नहीं दी गई है.

राजधानी में अब भी धारा 144 लागू है.

इमरान खान को शुक्रवार को ही तोशाखाना केस में इस्लामाबाद हाईकोर्ट से राहत मिल गई है.

हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगा दी है.

यह भी पढ़ें:इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में भारी बवाल

दरअसल, पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने मामले में क्रिमिनल ट्रायल की इजाजत मांगी थी.

इमरान ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी.

कोर्ट ने कहा- ‘अगले ऑर्डर तक इस केस में सेशन कोर्ट कोई सुनवाई नहीं करेगा.

प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने शुक्रवार को कैबिनेट मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठाए.

पीएम शरीफ ने कहा- ‘इमरान खान चाहता है कि पाकिस्तान हर सूरत में डिफॉल्ट हो जाए.

1971 में मुल्क के दो टुकड़े हुए. फिर बेनजीर का कत्ल हुआ.

सबको मालूम था कि कौन गुनहगार है.

इसके बावजूद फौज के ठिकानों पर हमले नहीं हुए.

फिर हमने 9 मई को ये हमले भी देख लिए.

चीफ जस्टिस ऑफ पाकिस्तान उमर अता बंदियाल ने उससे खुद उठकर कहा- ‘आपको देखकर बहुत खुशी हो रही है. ये हिस्ट्री में कभी नहीं हुआ.’

Imran Khan को 9 मई को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बायोमैट्रिक रूम से नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) के वारंट पर पैरामिलिट्री फोर्स ने गिरफ्तार किया था.

हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को कानूनन सही ठहराते हुए NAB को 8 दिन के फिजिकल रिमांड पर सौंप दिया.

गिरफ्तारी के बाद पूरे देश में समर्थकों ने प्रदर्शन किया.

पीटीआई कार्यकर्ताओं और इमरान खान के समर्थकों ने पाकिस्तान के सरकारी कार्यालयों, सेना के ऑफिस समेत कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की.

हिंसक झड़पों में 8 लोगों की मौत हो गई.

300 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए.

पाकिस्तान में हिंसा फैलाने के आरोप में PTI के कई बड़े नेताओं सहित 1600 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

बुधवार शाम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी के खिलाफ पिटीशन दायर की.

चीफ जस्टिस ने एक घंटे में खान को पेश करने का हुक्म दिया.

यह भी पढ़ें:पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान इस्लामाबाद हाई कोर्ट से गिरफ्तार

पेशी के कुछ देर बाद इमरान खान को फौरन रिहा करने का आदेश आ गया.

रिहाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट की सुनवाई होने तक

इमरान खान को पुलिस लाइंस के गेस्टहाउस में रखने का आदेश दिया था.

गुरुवार को इमरान खान की रिहाई के बाद राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस में उनसे मुलाकात की.

‘जियो न्यूज’ के मुताबिक-अल्वी ने खान को उनकी गिरफ्तारी के बाद देश में फैली हिंसा के बारे में बताया.

इमरान खान की गिरफ्तारी के तरीके को लेकर राष्ट्रपति अल्वी ने प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को चिट्ठी भी लिखी थी.

अल्वी ने कहा था कि इस घटना से अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में पाकिस्तान का माखौल (मजाक) बना है.

इमरान की रिहाई के बाद गुरुवार को जमान पार्क सहित देशभर में उनके समर्थकों ने जश्न मनाया.

इमरान की पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने भी ट्विटर पर खुशी जाहिर की.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here