Adani Group NSE:अडानी समूह के 3 स्टॉक्स को एएसएम में डालने का फैसला,जानिए क्या है वजह?

0
313
Adani Group NSE

Adani Group NSE:Adani Group से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने गुरुवार को अडानी ग्रुप की 3 कंपनियों को एडिशनल सर्विलांस मार्जिन फ्रेमवर्क (ASM) यानि एएसएम में डालने का फैसला किया है.

Adani Group NSE:अडानी समूह की इन 3 कंपनियों में अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी पोर्ट (Adani Port) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) को शामिल किया गया हैं.

एएसएम में डालने का मतलब यह है कि इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए भी 100 फीसदी अपफ्रंट मार्जिन की जरूरत होगी,

इससे शॉर्ट सेलिंग पर कुछ अंकुश लगेगा.

इस कदम के पीछे सबसे बड़ा कारण है कि अडानी ग्रुप के शेयरों में काफी उतार चढ़ाव को कम किया जा सके.

अब इन शेयरों पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज अपनी निगरानी भी बढ़ा देगा.

यह नया नियम आज से प्रभावी है.

ASM फ्रेमवर्क को लेकर एनएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी है कि,

प्राइस, वॉल्यूम वेरिएशन, शेयर के उतार-चढ़ाव पर निगरानी बनाए रखने के लिए एडिशनल सर्विलांस मेजर्स (ASM) में डाला गया है.

यह भी पढ़ें:Adani FPO वापस, निवेशकों के पैसे लौटाएगा अडानी ग्रुप

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने यह भी कहा कि ASM के तहत सिक्योरिटीज की शॉर्टलिस्टिंग निगरानी के लिए है,

और इसे संबंधित कंपनी, एंटिटी के खिलाफ कार्रवाई के रूप में नहीं माना जाना चाहिए.

अभी हाल ही में हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट आने के बाद पिछले कुछ दिनों में अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी के साथ गिरावट देखने को मिली है.

स्टॉक एक्सचेंज ने इसके बाद यह फैसला लिया है.

मालूम हो कि, अडानी समूह को इस कारण 100 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान झेलना पड़ा है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here