सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की नियुक्ति को केंद्र सरकार की हरी झंडी

0
198
Appointment of SC judges

नई दिल्‍ली:Appointment of SC judges:केंद्र सरकार ने कार्यपालिका और न्‍यायपालिका के बीच कॉलेजियम को लेकर काफी समय से चल रही खींचतान के बीच सुप्रीम कोर्ट के लिए पांच न्‍यायाधीशों के नामों को हरी झंडी दे दी है.

Appointment of SC judges:शीर्ष अदालत के कठिन सवालों का सामना करते हुए केंद्र सरकार ने एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि पांच जजों की नियुक्ति को लेकर लंबित सिफारिशों पर रविवार तक घोषणा कर दी जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों पर राष्‍ट्रपति ने मुहर लगा दी है.

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजीजू ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी.

उन्‍होंने पांचों न्‍यायाधीशों को शुभकामनाएं दी हैं.

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट को पांच नए जज मिले हैं.

माना जा रहा है कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के जजों के रूप में शपथ ले सकते हैं.

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्‍या बढ़कर 32 हो जाएगी.

शेष दो सिफारिशों पर अगले हफ्ते नियुक्ति हो सकती हैं.

जस्टिस पंकज मित्तल, जस्टिस संजय करोल, जस्टिस पीवी संजय कुमार, जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और जस्टिस मनोज मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट जज नियुक्त करने का वारंट जारी किया गया है.

13 दिसंबर 2022 को कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्तल,

पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल, मणिपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पीवी संजय कुमार,

पटना हाईकोर्ट के जज जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस मनोज मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट जज बनाने की सिफारिश की गई थी.

Appointment of SC judges:केंद्र सरकार ने अभी तक उनकी नियुक्ति को मंजूरी नहीं दी थी.

एक दिन पहले ही जस्टिस एसके कौल और जस्टिस एएस ओका की पीठ ने हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के तबादले की सिफारिशों को मंजूरी देने में हो रही देरी पर नाराजगी जताई थी

और इसे “बहुत गंभीर मुद्दा” बताया था.

उन्‍होंने चेतावनी दी थी कि इस मामले में देरी का परिणाम प्रशासनिक और न्यायिक दोनों तरह की कार्रवाई हो सकता है, जो किसी भी तरह से “स्वादिष्ट” नहीं होगा.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here