लद्दाख के हॉट स्प्रिंग और गोगरा के पेट्रोलिंग पॉइंट-15 से भारत और चीन की सेनाएं पीछे हटीं

0
224
Ladakh Border Dispute

नई दिल्ली: Ladakh Border Dispute::पूर्वी लद्दाख में करीब 28 महीने से भारत और चीन की सेनाओं के बीच जारी तनातनी अब घटने के आसार बन रहे है.

Ladakh Border Dispute:पूर्वी लद्दाख के हॉट स्प्रिंग और गोगरा के पेट्रोलिंग पॉइंट 15 से दोनो देशो की सेनाएं पीछे हट गई है.

इस बात की पुष्टि सेना और सेटेलाइट इमेज के जरिये भी हुई है.

अस्थाई निमार्ण और बंकर तोड़ दिए गए है .

इस बात की पुष्टि दोनो देशों के लोकल कमांडरों ने जमीनी स्तर पर जायजा लेने के बाद की है.

इससे पहले भारत और चीन की सेनायें विवाद वाली जगह गलवान,

पेगोंग लेक के उत्तरी और दक्षिणी इलाके से पीछे लौट गई है.

हलांकि कई जगहों पर अब भी दोनों देशों की सेनायें पेट्रोलिंग के लिए पहले वाली जगह तक नही जा रही है .

 Ladakh Border Dispute:सेना आमने सामने ना आए इसके लिए बफर जोेन बनाया गया है ताकि दोनों देशों की सेना आमने सामने के तनाव से बच सके.

अब कह सकते है दोनों देश की सेनाएं अप्रैल 2020 वाली जगह पर पहुंच गए है.

सेना के मुताबिक अब चीन से बातचीत डेमचौक और देपसांग को लेकर होगी

जिसको लेकर जमी बर्फ नही पिघली है.

यह विवाद गलवान के पहले का है .

16 सितंबर को एससीओ की बैठक में

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की होने वाली बैठक में सीमा विवाद अहम मुद्दा होगा.

अभी भी चीन ने सीमा पर 50 हजार से ज्यादा सैनिक तैनात कर रखे है

और भारत ने भी जवाबी कार्रवाई के लिए इतने ही सैनिको मोर्चाबंदी कर रखी है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here