Amarnath Yatra : अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

0
546
Amarnath Yatra

Amarnath Yatra : अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की खबर आ रही है.

अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. किसी नुकसान की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

बचाव अभियान के लिए डीआरएफ, एसडीआरपी और अन्य सहयोगी एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है.

मौके पर राहत बचाव का काम जारी है.

तीर्थयात्रियों के कुछ टेंट में नुकसान की खबर है. बताया जा रहा है कि आज शाम करीब 5:30 बजे बादल फटा है.

Amarnath Yatra : पहलगाम संयुक्त पुलिस नियंत्रण कक्ष की ओर से कहा गया कि अमरनाथ गुफा के निचले इलाकों में शाम करीब 5.30 बजे बादल फटने की सूचना मिली थी.

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों द्वारा बचाव अभियान जारी है.

अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. ITBP की ओर से कहा गया कि कुछ लोगों के हताहत होने की आशंका है,

अभी कोई स्पष्टता नहीं है. बचाव दल काम पर हैं. ITBP की टीमें अन्य एजेंसियों के साथ बचाव अभियान में हैं.

अमरनाथ यात्रा पिछले दो वर्षों से कोरोना (Corona) के कारण निलंबित थी.

ये यात्रा इस साल बीती 30 जून से शुरू हुई है. 43 दिवसीय यात्रा 11 अगस्त को समाप्त होगी.

इस वर्ष की यात्रा में लगभग तीन लाख तीर्थयात्रियों के भाग लेने की संभावना है.

30 जून को शुरू हुई इस यात्रा में अब तक 65,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं.

वहीं मौसम खराब होने के कारण बीच में 2 से 3 दिन तक यात्रा को रोकना भी पड़ा है.

अब अमरनाथ की गुफा के पास बादल फटने की खबर आ रही है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here