Army Road Accident Ladakh : लद्दाख में सेना की गाड़ी श्योक नदी में गिरी, 7 सैनिकों की मौत

0
683
Army Road Accident Ladakh

Army Road Accident Ladakh : लद्दाख के तुरतुक सेक्टर (Turtuk Sector) में एक सड़क हादसे में भारतीय सेना के 7 जवानों की जान (Army Soldiers Died) चली गई.

अन्य जवानों को भी गंभीर चोटें आई हैं.

हादसे के दौरान गाड़ी में कुल 26 सैनिक मौजूद थे. घायलों का इलाज किया जा रहा है.

वहीं, गंभीर रूप से घायल जवानों को भारतीय वायुसेना की मदद से हायर सेंटर रेफर किया गया.

सेना के सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली है.

Army Road Accident Ladakh : यह हादसा उस वक्त हुआ, जब 26 जवान परतापुर में ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ की ओर बढ़ रहे थे.

खबर है कि सुबह करीब 9 बजे थोइस से लगभग 25 किमी दूर,

वाहन सड़क से अचानक फिसल गया और लगभग 50-60 फीट गहरी श्योक नदी में जा गिरा.

इस हादसे में गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हो गए.

इस हादसे को लेकर अभी सेना की तरफ से भी आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, जवानों की बस ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ के अग्रिम स्थान की ओर जा रही थी..

सभी जवानों को परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल पहुंचाया गया था और लेह से सर्जिकल टीमों को परतापुर भेजा गया.

अस्पताल में सात जवानों को मृत घोषित कर दिया गया.

गंभीर रूप से घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर वेस्टर्न कमांड भी भेजा जा सकता है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here