Manik Saha बनेंगे त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री

0
429
Manik Saha

Manik Saha: त्रिपुरा में बीजेपी ने बिप्लब देब को हटाकर मणिक साहा को नया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में मणिक साहा के नाम पर मुहर लगाई गई.

जिसके बाद अब उनके शपथ ग्रहण की तैयारी है.

बताया गया है कि साहा कल यानी 15 मई को 11:30 बजे त्रिपुरा के नए सीएम के तौर पर शपथ लेंगे.

बता दें कि बिप्लब देब के राज्यपाल एसएन आर्य को अपना इस्तीफा सौंपे जाने के तुरंत बाद,

Manik Saha भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष साहा को मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर एक बैठक में विधायक दल का नेता चुना गया.

देब ने बैठक में जैसे ही 69 वर्षीय साहा के नाम का प्रस्ताव रखा,

मंत्री राम प्रसाद पॉल ने इसका विरोध किया जिससे विधायकों के बीच धक्कामुक्की हुई.

सूत्रों ने कहा कि पॉल ने कुछ कुर्सियों को भी तोड़ दिया.

उन्होंने कहा कि पॉल चाहते थे कि उपमुख्यमंत्री और त्रिपुरा के पूर्ववर्ती राजपरिवार के सदस्य जिष्णु देव वर्मा को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया जाए.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव और विनोद तावड़े विधायक दल के नेता के चुनाव के पर्यवेक्षक थे.

Manik Saha ने खुद को मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद कहा, “मैं पार्टी का एक आम कार्यकर्ता हूं और आगे भी रहूंगा.”

बिप्लब देब ने इस्तीफा देने के बाद कहा, ‘‘पार्टी सबसे ऊपर है. मैं भाजपा का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं.

मुझे लगता है कि जो जिम्मेदारी दी गई,

उसके साथ मैंने न्याय किया फिर चाहे राज्य भाजपा इकाई के अध्यक्ष का पद हो या त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी.

मैंने त्रिपुरा के संपूर्ण विकास के लिए कार्य किया और सुनिश्चित किया कि राज्य के लोगों के लिए शांति हो.’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘साल 2023 में चुनाव आ रहा है और पार्टी चाहती है कि जिम्मेदार संयोजक यहां प्रभार संभाले.

सरकार तभी बन सकती है जब संगठन मजबूत हो.’’

गौरतलब है कि बिप्लब देब की कार्यशैली से कई विधायक नाराज रहे हैं,

तीन विधायकों ने इस कारण इस्तीफा दे दिया था.

मानिक साहा को एक महीने पहले ही राज्यसभा के लिए चुना गया था.

उनके मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद राज्य में एक राज्यसभा सीट भी खाली होगी.

यह भी कहा जा रहा है कि बिप्लब देब को राज्यसभा की इस सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है.

पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने ट्वीट कर मानिक साहा को बधाई दी है.

उन्होंने लिखा है कि बधाई एवं शुभकामनाएं मानिक साहा जी विधायक दल के नेता के रूप में चुने जाने पर.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here