Face Mask यूपी के कई शहरों में लगाना अनिवार्य

0
171
Face Mask

लखनऊ: फेस मास्क (Face Mask) पहनना लखनऊ और एनसीआर के छह जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर अनिवार्य कर दिया है.

उत्तर प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी.

दरअसल कोविड के मामलों में वृद्धि का असर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अंतर्गत आने वाले जिलों पर पड़ा है.

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने गौतम बौद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और राजधानी लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क (Face Mask) का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया है.

अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में गौतम बौद्ध नगर में 65, गाजियाबाद में 20

और लखनऊ में 10 नए मामलों की पुष्टि हुई है.

COVID-19 की स्थिति में सुधार को देखते हुए,

फेस मास्क (Face Mask) उत्तर प्रदेश सरकार ने इस महीने की शुरुआत में पहनने में छूट दी थी,लेकिन अब कई जिलों में फेस मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है.

बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से भी हाल ही में लोगों को फेस मास्क से छूट दी गई थी.

जिसके बाद दिल्ली में कोरोना के केसों में एक दम से उछाल आया है और संक्रमण दर भी बढ़ गई है.

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 517 नए मामले आए हैं.

संक्रमण की दर 4.21 प्रतिशत दर्ज की गई है.

रविवार को आए नए मामलों को मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी में,

अभी तक कुल 18,68,550 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं

और संक्रमण से 26,160 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है.

शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 461 नये मामले सामने आए थे,

जबकि संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई थी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here