Jahangirpuri Violence का आरोपी सोनू चिकना गिरफ्तार

0
236
Kanpur Violence

नई दिल्ली: दिल्ली के Jahangirpuri Violence में हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान हिंसा के दौरान कथित तौर पर पिस्तौल लहराने वाले शख्स सोनू चिकना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जहांगीरपुरी हिंसा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था,

जिसमें नीले रंग का कुर्ता पहने शख्स को पिस्तौल से फायरिंग करते हुए देखा गया था.

Jahangirpuri Violence

Jahangirpuri Violence दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि फायरिंग करने का आरोपी सोनू चिकना गिरफ्तार हो गया है.

हिंसा के मामले में 23 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. इसके अलावा 2 नाबालिग भी पकड़े गए हैं.

जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर 17 अप्रैल को एक वीडियो सर्कुलेट हुआ था.

जिसमें 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी इलाके में दंगे के दौरान (नीले कुर्ते में) एक व्यक्ति को गोली चलाते हुए देखा गया था.

उत्तर पश्चिम जिले की पुलिस टीम सीडी पार्क रोड स्थित उसके घर तलाशी व परिजनों से

पूछताछ के लिए गई थी तो घर वालों ने पथराव किया था.

मामले में 16 अप्रैल को दर्ज FIR क्रमांक 440/22 की जांच के तहत पुलिस ने एक अन्‍य आरोपी

जहांगीरपुरा निवासी शेख हमीद (36 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया है. हमीद स्‍क्रैप डीलर है.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसने बॉटल्‍स सप्‍लाई की थीं

जिनका हिंसा के दौरान फेंकने के लिए इस्‍तेमाल किया गया.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने  बताया कि Jahangirpuri Violence मामले में

अब तक दोनों समुदायों के करीब दो दर्जन लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

उन्‍होंने कहा ” दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी,

चाहे वह किसी भी वर्ग, पंथ, समुदाय और धर्म का हो.

अब इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है.

चार फोरेंसिक टीमों ने आज अपराध स्थल का दौरा किया और सबूत इकठ्ठा किए.

सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल मीडिया का विश्लेषण किया जा रहा है.”

गौरतलब है कि दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान शनिवार को जहांगीरपुरी (Delhi Jahangirpuri) इलाके में दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी थी.

पुलिस के अनुसार, शाम को हुई हिंसा के दौरान पथराव हुआ था और कुछ वाहनों में आग लगा दी गई थी.

जहांगीरपुरी हिंसा में पुलिस ने दंगे, हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

घटना में करीब 9 लोग घायल हुए थे, जिनमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here