Yogi Government-2: डिप्टी सीएम की दौड़ में स्वतंत्र देव सिंह और ब्रजेश पाठक

0
152
Yogi Government-2

लखनऊ:Yogi Government-2 का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को होना तय माना जा रहा है. उत्तर-प्रदेश में नई सरकार के गठन के लिए बैठकों का दौर जारी है, यूपी में इस बार चर्चा डिप्टी CM के चेहरे को लेकर है.

Yogi Government-2:ऐसे में आखिर इस बार उपमुख्यमंत्री कौन बनेगा. चूंकि, CM के चेहरे के तौर पर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नाम पर मुहर लग चुकी है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार की दूसरी कैबिनेट में कई नए चेहरों को मौका मिल सकता है,

जिसमें डिप्टी सीएम की दौड़ में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक का नाम सामने आ रहे हैं.

दरअसल, यूपी की 403 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सहयोगियों दलों के साथ मिलकर 273 सीटों पर जीतकर इतिहास रच दिया है.

नई सरकार के गठन और मंत्रिमंडल के चेहरों में सबसे ज्यादा चर्चा केशव मौर्य की हो रही है.

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी ओबीसी का बड़ा चेहरा माने जाते हैं.

जिस तरह साल 2017 में केशव मौर्य के अध्यक्ष रहते बीजेपी सत्ता में आई थी,

वैसे ही इस बार स्वतंत्र देव सिंह प्रदेश अध्यक्ष हैं.

बीजेपी ने दोबारा जीत दर्ज की है.

लिहाजा स्वतंत्र देव के समर्थक चाहते हैं कि उनका कद बढ़ाया जाए.

Yogi Government-2: OBC वर्ग को जोड़े रखने के लिए इस बार ओबीसी चेहरे के रूप में स्वतंत्र देव सिंह को डिप्टी CM की जिम्मेदारी देने की चर्चा जोरों पर है.

वहीं योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक दिल्ली में बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं,

उनका कद बढ़ने की चर्चा है.

ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अगर पार्टी दिनेश शर्मा को संगठन की जिम्मेदारी देती है,

तो फिर दूसरे ब्राह्मण चेहरे को बतौर डिप्टी CM मौका मिल सकता है.

चूंकि, बृजेश पाठक ब्राह्मणों के बड़े नेता के तौर पर पार्टी में अपनी छवि बनाने में कामयाब रहे हैं.

हालांकि, उनके समर्थक मानते हैं कि पहली सरकार में कानून मंत्री रहे बृजेश पाठक का नई सरकार में भी कद बढ़ सकता है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here