बीजेपी गठबंधन में शामिल हो सकते हैं OP Rajbhar

0
153
OP Rajbhar

लखनऊ:OP Rajbhar : चर्चा है कि राजभर को योगी आदित्यनाथ की नई सरकार में जगह मिल सकती है.

गौरतलब है कि राजभर पहले भी योगी कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं

और बीजेपी से नाराजगी के बाद उन्होंने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ा था.

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राज्य में बड़ा सियासी उलटफेर होने की संभावना जताई जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव लड़ने वाले और

छह सीटों पर जीत दर्ज करने वाली ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अब एनडीए में शामिल हो सकती है.

असल में राज्य में चुनाव परिणामों के बाद से ही ओपी राजभर के तेवर नरम पड़ गए थे.

जबकि वह चुनाव प्रचार के दौरान भी बीजेपी सरकार को राज्य की सत्ता से बाहर करने के दावे कर रहे थे.

वहीं राज्य में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने के बाद भी सुभासपा को ज्यादा फायदा नहीं हुआ

और वह छह सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी थी.

लिहाजा चुनाव के बाद बनी परिस्थितियों को देखते हुए राजभर ने अपने तेवरों में नरमी दिखानी शुरू कर दी थी.

वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओमप्रकाश राजभर फिर से एनडीए का हिस्सा बनने को तैयार हैं.

बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश राजभर की केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही धर्मेंद्र प्रधान, सुनील बंसल से भी मुलाकात हो चुकी है.

OP Rajbhar : योगी कैबिनेट में मिल सकती है जगह

वहीं चर्चा है कि सुभासपा को कुछ दिनों में राज्य की नई सरकार में जगह मिल सकती है.

उन्हें कैबिनेट में जगह मिल सकती है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओमप्रकाश राजभर की 18 मार्च की शाम अमित शाह,

धर्मेंद्र प्रधान और सुनील बंसल के साथ बैठक हो चुकी है और ये बैठक करीब एक घंटे तक बैठक चली.

हालांकि अभी तक किसी ने भी इस बैठक की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. ना ही इस पर कोई बयान दिया है.

एसपी से गठबंधन कर लड़ा था विधानसभा चुनाव

बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद राजभर की कई बार बीजेपी नेताओं से मुलाकात हुई और

उनकी पार्टी का फिर से बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं हो सका.

इसके बाद राजभर ने समाजवादी पार्टी के साथ राज्य विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया

और उसने राज्य में छह सीटों पर जीत दर्ज की.

हालांकि राजभर को ज्यादा सीट जीतने की उम्मीद थी.

लेकिन सुभासपा के कारण समाजवादी पार्टी को पूर्वांचल में ज्यादा सीटें मिली.

अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं से मिले थे राजभर

सूत्रों के मुताबिक होली पर ओम प्रकाश राजभर की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक घंटे से ज्यादा समय तक मुलाकात चली.

इस मुलाकात के दौरान बीजेपी के दो अन्य नेता,

यूपी के बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी मौजूद थे.

इसके बाद उनके बीजेपी गठबंधन में वापसी की खबरें आने लगी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here