Russia Ukraine Crisis:यूक्रेन में बमबारी में एक भारतीय छात्र की मौत

0
246
Russia Ukraine Crisis

नई दिल्‍ली:Russia Ukraine Crisis: युद्ध प्रभावित यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत हुई है. यूक्रेन में बमबारी में एक भारतीय छात्र की को जान गंवानी पड़ी है.

विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है.

Russia Ukraine Crisis:जानकारी के अनुसार, यह स्‍टूडेंट कर्नाटक राज्‍य से है और यूक्रेन के खारकीव में हुई फायरिंग में इसकी मौत हुई.

सूत्रों के अनुसार, यूक्रेन के शहर शारकीव में लगातार बिगड़ते हालात चिंता का कारण बनते जा रहे हैं.

इस शहर में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्‍च प्राथमिकता है.

रूसी और यूक्रेन दूतावासों के साथ खारकीव और संघर्ष क्षेत्र वाले अन्‍य शहरों से स्‍टूडेंट सहित भारतीय नागरिकों के लिए सुरक्षित रास्‍ते की जरूरत के मुद्दे को उठाया गया है.

ये भी पढे़ं:Indian embassy advisory में कहा आज हर हाल में छोड़ दें कीव

यूक्रेन पर रूसी हमला मंगलवार को छठे दिन में प्रवेश कर गया है.

दोनों देशों के बीच कल की बातचीत नाकाम होने के बाद,

रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव और दूसरे बड़े शहर खार्किव में गोलाबारी तेज कर दी है.

इस हमले में खार्किव में आज एक भारतीय छात्र की मौत हो गई.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा,

“गहरा दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खार्किव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई.

मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है. हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.”

ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव के उत्तरी इलाके,

दूसरे शहर खारकीव और चेर्निहाइव में हमले तेज कर दिया हैं

और घनी आबादी वाले इलाकों में तोप से गोले बरसा रहे हैं.

रूसी हमले में 70 यूक्रेनी सैनिकों की मौत हो गई है.

Russia Ukraine Crisis:रूसी हमले के बाद पांच दिनों में करीब साढ़े तीन लाख यूक्रेनी शरणार्थियों ने पड़ोसी देश पोलैंड में शरण ली है.

पोलैंड के उप गृह मंत्री ने मंगलवार को कहा कि रूसी आक्रमण के बाद से लगभग 350,000 लोग यूक्रेन से पोलैंड में प्रवेश कर चुके हैं.

भारत ने आज अपने सभी नागरिकों से यूक्रेन की राजधानी कीव को तत्काल छोड़ने का आग्रह किया है.

यूक्रेन में भारतीय दूतावास की ताजा एडवाइजरी में कहा गया है,

छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों को आज तत्काल कीव छोड़ने की सलाह दी जाती है.

अब तक यूक्रेन से भारत कुल 1922 लोग लौट चुके हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here