Priyanka Gandhi ने जारी किया पार्टी का घोषणापत्र

0
98
Priyanka Gandhi

लखनऊ:Priyanka Gandhi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लखनऊ में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया.

इस मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.

जिन लोगों को आवारा पशुओं की वजह से हुए नुकसान को झेलना पड़ा उन्हें

3,000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा और गोधन न्याय योजना शुरू की जाएगी.

Priyanka Gandhi : सरकार में आने पर 20 लाख सरकारी नौकरियां देगी कांग्रेस

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को जारी किए गए कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र के बारे में बताते हुए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने बताया कि,

सरकार आने पर बिजली बिल माफ होंगे,

COVID प्रभावित परिवारों को 25,000 रुपये दिए जाएंगे. साथ ही कांग्रेस 20 लाख सरकारी नौकरियां देगी

किसी भी बीमारी के लिए 10 लाख रुपये तक की सहायता

प्रियंका गांधी ने बताया कि, किसी भी बीमारी के लिए 10 लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी.

गाय का गोबर 2 रुपये किलो खरीदा जाएगा, जिसका उपयोग आगे वर्मी कम्पोस्ट बनाने में किया जाएगा.

उन्‍होंने कहा कि, छोटे और मझोले व्यवसाय अधिक प्रभावित हुए, सरकार की ओर से कोई सहयोग नहीं आया.

हम क्लस्टर विकसित करेंगे और उनका समर्थन करेंगे.

आदिवासी और पिछड़े वर्ग के छात्रों को मुफ्त शिक्षा

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में आदिवासी और पिछड़े वर्ग के छात्रों को मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि, स्कूल फीस होगी नियंत्रित, करीब 2 लाख खाली शिक्षण सीटों को भरा जाएगा.

शिक्षकों और ‘शिक्षा मित्र’ को नियमित किया जाएगा.

आदिवासी और पिछड़े वर्ग के छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here