Pendamic Wedding: देखिए Google Meet पर अनोखी शादी 24 जनवरी को

0
412
Pendamic Wedding

Pendamic Wedding:पश्चिम बंगाल का ये कपल अपनी शादी में 450 मेहमानों को बुलाने वाला है लेकिन बिना किसी कोविड नियम का उल्लंघन किए.

Pendamic Wedding: असल में आने वाली 24 जनवरी को संदीपन सरकार और अदिति दास शादी (sandipan sarkar and aditi das marriage) करने वाले हैं

जिसमें मेहमान गूगल मीट पर शादी अटेंड करेंगे.

इन मेहमानों के लिए खाना जोमेटो से उनके घर पर ही डिलीवर हो जाएगा.

संदीपन सरकार कहते हैं, “हम पिछले साल से ही शादी करने की सोच रहे हैं

लेकिन महामारी एक समस्या बनी हुई है.”

अपने मेहमानों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए

और कोविड नियमों के अनुसार 200 से ज्यादा लोगों को बुलाकर नियम न तोड़ने के लिए

बर्दवान के इस कपल ने गूगल मीट पर शादी करने का फैसला किया है.

मेहमान अपने-अपने घरों में आराम से बैठकर, जोमेटो से आया खाना खाते हुए

इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म पर शादी के लाइव टेलेकास्ट का आनंद ले पाएंगे.

Pendamic Wedding:28 वर्षीय संदीपन का कहना है कि डिजिटल शादी का ख्याल उन्हें तब आया जब वे कोविड से जुड़ी परेशानियों की वजह से 4 दिन अस्पताल में भर्ती थे.

“मैं अपने परिवार और मेहमानों के स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित था,” संदीपन ने एनडीटीवी को बताते हुए कहा.

“कोविड-19 के चलते खुद 2 जनवरी से 4 जनवरी तक अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान

मैंने इस बात का हल निकालने का फैसला किया कि मैं किस तरह बड़ी संख्या में होने वाले समारोह को अवॉइड कर सकता हूं,” उन्होंने आगे कहा.

सिर्फ 100 से 120 मेहमान ही शादी में मौजूद रहकर उसे अटेंड करेंगे

जबकि लगभग 300 से ज्यादा मेहमान शादी का लाइव टेलेकास्ट देखेंगे.

निमंत्रित किए गए सभी लोगों को शादी का लिंक और पासवर्ड शादी से एक दिन पहले मिल जाएगा.

जोमेटो के एक अफसर ने बातचीत में संदीपन और अदिति के इस फैसले को बेहद सराहा.

“ये हमारे लिए एक नए आइडिया की तरह है.

मैंने कंपनी के सीनियर्स से इस बारे में बात की और उन्होंने इस कदम का स्वागत किया.

हमने पहले ही एक टीम बना ली है जो इस शादी की डिलीवरीज को मॉनिटर करेगी.

हम महामारी में इस कदम की बेहद सराहना करते हैं.

हमारी कोशिश है कि हम इस इवैंट को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करें,” उन्होंने कहा.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here