Kisan Nyay Rally में Priyanka Gandhi ने कहा देश बीजेपी की जागीर नहीं

0
233
Kisan Nyay Rally

कृष्णानन्द शर्मा

वाराणसी: Kisan Nyay Rally: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को वाराणसी में किसान न्याय रैली में सीएम योगी और पीएम मोदी पर कई हमले किये.

प्रियंका यहां से औपचारिक रूप से अपने यूपी चुनाव अभियान की शुरुआत किया.

वाराणसी संसदीय सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद हैं.

ऐसे में प्रियंका की इस रैली के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

वाराणसी पहुंचने के बाद प्रियंका गांधी ने सबसे पहले बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया.

यहां से वह दुर्गा मंदिर पहुंचीं और देवी के दर्शन किए.

दोनों मंदिरों में दर्शन के बाद वह रैली में पहुंची.

रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि हमें मारिये, जेल में डालिए, हम लड़ते रहेंगे.

हम हटेंगे नहीं, जब तक आप अपने गृहमंत्री को नहीं हटाते. हमें कोई नहीं रोक सकता,

गैस सिलिंडर नहीं मिल रहा,लेकिन लोग सच्चाई बोलने से डर रहे हैं.

उन्हें भय है कि विरोध करने पर उनका बुरा हाल होगा,लेकिन अब डरने का समय नहीं है.

यह देश भाजपा के पदाधिकारियों, मंत्रियों, प्रधानमंत्री की जागीर नहीं है.

अगर आप जागरूक नहीं बनेंगे,समझदार नहीं बनेंगे.

आप इनकी राजनीति में उलझे रहेंगे तो देश नहीं बचा पाएंगे आप किसान हैं.

आपकी मेहनत ने नेताओं को बनाया है जो आपको आतंकवादी कहते हैं उन्हें न्याय देने के लिए मजबूर करिए.

मोदी सरकार के राज्य गृहमंत्री ने किसानों को धमकी दी .

Kisan Nyay Rally सैकड़ों किसान मित्रों का अपमान’ किया:Priyanka Gandhi 

किसानों को धमकी दी जाती है कि आंदोलन किया तो सबक सिखा दूंगा.

खुद को गंगापुत्र कहने वाले पीएम ने सैकडों गंगापुत्रों का अपमान किया है.

300 दिन से ज्यादा दिन से आंदोलन चल रहा है.

600 से ज्यादा किसान शहीद हुए हैं. वह जानते हैं कि सरकार के तीन कानून हैं, इसलिए आंदोलन कर रहे हैं.

Kisan Nyay Rally: कोयला खत्म हो गया है: Priyanka Gandhi

बेरोजगारी चरम पर है. मैं लखनऊ में वाल्मीकि बस्ती में झाड़ू लगाने गई.

उन्होंने अपने युवा बच्चों से मिलवाया.

किसी एक के पास भी रोजगार नहीं था.

सफाई कर्मचारियों का वेतन महीनों से नहीं बढ़ाया गया. दुखी हैं. त्रस्त है. नाराज है.

नाराज होना भी चाहिए क्योंकि लोग संघर्ष कर रहे हैं.

’23 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे’

आवारा पशुओं की बहुत बड़ी समस्या है.

हर आधे किलोमीटर की दूरी पर आवारा पशु बैठे हैं. देश का हर परिवार दुखी है.

किसानों को बिजली नहीं मिल रही लेकिन बिल मिल रहा है.

खेती के उपकरणों में जीएसटी लगा है. डीजल पेट्रोल महंगा है.

गैस सिलिंडर महंगा है.खाद्य यूरिया महंगा है.

पीएम ने अपने लिए दो हवाई जहाज खरीदे, एक आठ हजार करोड़ का था.

दो 16 हजार करोड़ का खरीदा और देश के एयर इंडिया 18000 करोड़ में अपने खरबपति दोस्तों को बेच दी.

प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला.

लखीमपुर खीरी नहीं जा सकते थे पीएम? : Priyanka Gandhi

पीएम लखनऊ आए यहां से दो घंटे की दूरी पर लखीमपुर खीरी किसानों के घर नहीं जा सके.

आजादी का अमृत उत्सव मना रहे हैं.

न्याय की उम्मीद पर ही देश को आजादी मिली.

सोनभद्र, हाथरस और लखीमपुर की घटना को लेकर उन्होंने बीजेपी की सरकार पर हमला बोला.

प्रियंका ने कहा कि इन घटनाओं पर सरकार ने मदद की जगह उनके ऊपर अत्याचार किया,

पुलिस प्रशासन ने विपक्षी दलों को रोकने में सारी ताकत झोंक दी.

अपराधी को पकड़ने में ताकत नहीं लगाई.

अपराधियों को निमंत्रण भेजा कि आइए, अपना बयान दर्ज कराई.

इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ कि कोई अपराधी छह लोगों की हत्याएं.

और उसे पुलिस निमंत्रण दे रही है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here