Uttarakhand के चंपावत में हुआ बड़ा भूस्खलन , टनकपुर नेशनल हाईवे बंद

0
183
Uttarakhand

चंपावत  : Uttarakhand के चंपावत में स्वाला के पास सोमवार को भूस्खलन की बड़ी घटना देखने को मिली है.

भू-स्खलन के बाद टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया. डीएम विनीत तोमर ने बताया,

”मलबा साफ करने में कम से कम दो दिन लगेंगे.

मैंने संबंधित अधिकारियों को ट्रैफिक को दूसरे रूट पर डायवर्ट करने का निर्देश दिया है.”

सोमवार की सुबह चंपावत-टनकपुर हाईवे पर स्वाला के करीब पहाड़ी का एक हिस्सा दरक गया था

और दिन बर बोल्डर गिरने का सिलसिला जारी था. इसी वजह से वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया था.

लेकिन कुछ समय बाद पूरा पहाड़ भू-स्खलन के कारण टूट गया. इसके कारण पूरे नेशनल हाइवे पर मलबा जमा है.

मलबे को हटाने का काम शुरू हो गया है.

बिना बारिश के ही गिर रहे मलबे

जिले में पिछले तीन दिनों से बारिश नहीं हुई है.

लेकिन पहाड़ों से मलबा गिरे जा रहा है.

सोमवार को सुबह करीब 8.30 बजे पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा सड़क पर गिर गया.

करीब 100 मीटर तक का हिस्सा पूरी तरह मलबे से पटा है.

ऑलवेदर रोड का निर्माण करने वाली संस्था ने मलबा हटाना शुरू कर दिया है.

जेसीबी और पोकलैंड मशीन के जरिए मलबा हटाया जा रहा है.

वहीं, सड़क बंद होने की खबर के बाद वाहनों की भीड़ न लगे इसके लिए सभी वाहनों को ककरालीगेट पर रोक दिया गया है.

देवीधुरा की ओर से भी रूट को डायवर्ट किया गया है.

वहीं एक अन्य घटना में स्वाला के पास पत्तथर गिरने के कारण केंटर चालक घायल हो गया.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here