Covishield : कोविशील्ड की 2 डोज के बीच फिर कम हो सकता है गैप

0
434
Covishield
Covishield

नई दिल्ली : Covishield : 45 साल से अधिक उम्र वालों के लिए Covishield वैक्‍सीन की दो डोजन के बीच के अंतर को कम किया जा सकता है.

केंद्र सरकार इसपर गंभीरता से विचार कर रही है और दो से चार हफ्ते में इसपर कुछ निर्णय भी लिया जा सकता है.

एक इंटरव्‍यू के दौरान कोविड-19 वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन डॉक्‍टर एनके अरोड़ा ने कहा कि इसका अंतिम निर्णय साइंटिफिक एविडेंस के आधार पर होगा.

अभी 12 से 16 हफ्ते है Covishield के 2 डोज के बीच का अंतर

इस समय कोविशील्ड की खुराक के बीच का अंतर सभी वयस्कों के लिए 12 से 16 हफ्ते का है.

भारत में जब वैक्‍सीनेशन शुरू हुआ था तब कोविशील्‍ड की दो खुराक के बीच का अंतराल 4-6 सप्ताह था.

जिसे बाद में बढ़ाकर 4 से 8 सप्ताह और फिर अंत में 12 से 16 सप्ताह तक किया गया.

डोज के बीच के गैप को बढ़ाने का हुआ था विरोध

हालांकि बाद में दो डोज के बीच के गैप को बढ़ाने की आलोचना भी हुई.

क्‍योंकि उस समय कुछ लोगों के द्वारा ऐसा तर्क दिया जा रहा था

कि देश में वैक्‍सीन की कमी के कारण सरकार ने ऐसा कदम उठाया है.

हालांकि वैज्ञानिकों ने जोर देकर कहा था कि अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक अध्ययनों के आधार पर यह निर्णय लिया गया है.

जिसमें यह बात सामने आई कि खुराक के बीच लंबे अंतर ने अधिक एंटीबॉडी उत्‍पन्‍न की.

इन अध्ययनों में यह पाया गया कि वैक्सीन के पहले शॉट से बनने वाली एंटीबॉडी का प्रतिशत काफी अधिक था,

इसलिए, अगले शॉट में देरी होनी चाहिए. जिससे पहले शॉट को काम करने के लिए अधिक समय मिल सके.

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 42,982 नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 42,982 नए मामले सामने आए हैं.

वहीं 24 घंटे के अंदर इस बीमारी से 533 लोगों की मौत हुई.

इन नए मामलों के साथ ही पिछले 24 घंटों में 41,726 मरीज रिकवर हुए हैं.

ठीक हुए मरीज के नए आंकड़े के साथ ही देशभर में इस बीमारी से लड़कर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3,09,74,748 हो गई है.

वहीं फ्रेश मामलों के साथ ही देशभर में कोरोना संक्रमित लोगों के कुल मामलों की संख्या 3,18,12,114 हो गई है.

वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 4,11,076 दर्ज की गई.

इस बीमारी से इलाज के बाद ठीक हुए लोगों यानी रिकवर मामलों की संख्या 3,09,74,748 और मौतें की कुल संख्या 4,26,290 दर्ज की गई.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here