Twitter Compliance Report : Twitter ने माना सरकार का आदेश

0
216
TwitterCompliance Report announced

नई दिल्ली: सरकार की सख्‍ती के आगे आखिरकार झुका Twitter, पहली Twitter Compliance Report जारी की.




मंगलवार को Twitter ने Vinay Prakash को अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी(Resident Grievance Officer)  नियुक्त किया है.

Twitter ने चेतावनी के बाद यह कदम उठाया है.

हाल में सरकार के नोटिस में कहा गया था कि उसे नियमों के अनुपालन का आखिरी मौका दिया जाता है.

अगर Twitter इसमें फेल होती है, तो उसे आईटी कानून के तहत दायित्व से जो छूट मिली है, वह वापस ले ली जाएगी.

इसके साथ ही उसे आईटी कानून और अन्य दंडात्मक प्रावधानों के तहत कार्रवाई कि जाएगी.

Twitter Compliance Report: Twitter ने अपनी पहली Compliance Report जारी की है.





Twitter ने इसमें बताया है कि उसे 26 मई से 25 जून के दौरान 94 शिकायतें मिलीं.

इस दौरान उसने 133 यूआरएल पर ‘कार्रवाई’ की.

कंपनी की वेबसाइट पर यह सूचना डाली गई है.

नए आईटी नियमों का अनुपालन करने में विफल रहने की वजह से ट्विटर लगातार विवादों के घेरे में थी.

इन नियमों के तहत 50 लाख से अधिक यूजर्स वाली सोशल मीडिया कंपनियों को तीन महत्वपूर्ण नियुक्तियां करने की जरूरत है.

इनमें मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल अधिकारी और शिकायत अधिकारी की नियुक्ति शामिल है.

ये तीन अधिकारी भारत के निवासी होने चाहिए.

ट्विटर ने कहा कि आगे चलकर वह मासिक आधर पर रिपोर्ट प्रकाशित करेगी.

Facebook, Google जैसी कंपनियां पहली ही IT नियमों के तहत अपनी पहली रिपोर्ट प्रकाशित कर चुकी हैं.

Facebook ने कहा है कि उसने 15 मई से 15 जून के दौरान 10 उल्लंघन की श्रेणियों में तीन करोड़ सामग्रियों पर ‘कार्रवाई’ की।

वहीं इस दौरान इंस्टाग्राम ने 9 श्रेणियों में 20 लाख सामग्री पर कार्रवाई की।

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here