Indian Central Railway ने आज शुरू की इन स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुकिंग

0
233
Indian Central Railway

Indian Central Railway ट्रेनों का संचालन  नवंबर से शुरू करेगा

नई दिल्ली: Indian Central Railway ने कई स्पेशल ट्रेन चलाने का

और कुछ स्पेशल ट्रेनों को सुपरफास्ट ट्रेन बदलने का फैसला किया है.

भारतीय रेलवे ने देश में करोना के कारण लगें लाकडाउन के समय

और कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते कई स्पेशल ट्रे्नों को कैसिंल और रद्द कर दिया था.

लेकिन अब जब देश में कोरोना के केस में कमी आ रही है

तो भारतीय रेलवे फिर से ट्रेनों को संचालन धीरे-धीरे शुरू कर रहा है.

Indian Central Railway में इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग आज से शुरू भी हो गई है,

हालांकि इन ट्रेनों की सुविधा नवंबर से शुरू भी हो जाएगी.

हजरत निजामुद्दीन के लिए स्पेशल ट्रेन जिन ट्रेनों के आज से चलाने की अनुमति मिली है,

उनके बारे में जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in और https://www.irctc.co.in/nget/train-search से प्राप्त की जा सकती है.

अलावा पश्चिम मध्य रेलवे ने एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दी के बीच वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है,

ये ट्रेन 17 जुलाई से हर शनिवार को एर्नाकुलम से शाम 7 बजे चलेगी जो

कि तीसरे दिन सुबह 6.45 बजे भोपाल पहुंचेगी और शाम 5.50 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी.

टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर लॉग इन करें या फिर मोबाइल ऐप पर लॉग इन करें.

आईआरसीटीसी अकाउंट के माई प्रोफोइल सेक्शन लिस्ट पर क्लिक करें,

इससे आपको सारी स्पेशल ट्रेन के बारे में लिस्ट मिल जाएगी.

तत्काल की टिकट बुक करने के लिए इंटरनेट बैकिंग का इस्तेमाल करें, ये तेजी से काम कर सकता है.

सभी स्पेशल ट्रेनों में तत्काल कोटा ज्यादा है, ऐसे में किसी को भी टिकट बुक करने में देरी नहीं होगी.

इसके अलावा जुलाई में शुरू की गई इन ट्रेनों की भी बहाली की गई है:—-

04060 आनंद विहार (ट.)-मुजफ्फरपुर गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल
04059 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार (ट) गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल
4064 हजरत निजामुद्दीन-भुसावल जंक्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस
04063 भुसावल-निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस+
04066 आनंद विहार-हल्दिया स्पेशल
04065 हल्दिया-आनंद विहार स्पेशल
04067 नई दिल्ली-अमृतसर शेन पंजाब
04068 अमृतसर नई दिल्ली शेन पंजाब स्पेशल
04069 जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल
04034 कटरा-दिल्ली जम्मू मेल एक्सप्रेस स्पेशल श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस स्पेशल
04072 नई दिल्ली-पांडिचेरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
04071 पांडिचेरी-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस
04074 आनंद विहार-गया गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल
04073 गया-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल
04078 पठानकोट-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस
04688 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल
04687 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ स्पेशल
04690 जम्मू तवी-काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल
04689 काठगोदाम-जम्मू गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल
04691 हजूर साहिब नांदेड़-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल
04694 जम्मू तवी-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल
04693 कानपुर सेंट्रल-जम्मू तवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here