Oman Travel Ban : ओमान ने भारत-पाकिस्तान समेत 24 देशों पर लगाया ट्रैवल बैन

0
245
Oman Travel Ban

नई दिल्‍ली : Oman Travel Ban : खाड़ी देश Oman ने भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत 24 देशों से आने वाले यात्री विमानों को देश में एंट्री देने पर अनिश्चितकाल तक के लिए रोक लगा दी.

कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के खाड़ी देश के प्रयासों के तहत यह फैसला किया गया है.

ओमान के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से घोषणा की गई कि अगले नोटिस तक फ्लाइट्स पर रोक लगाई गई है.

इसने कहा कि ये फैसला कोरोनावायरस वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे देश के उपायों के मद्देनजर लिया गया है.

लिस्ट में शामिल अन्य देशों में ब्रिटेन, ट्यूनीशिया, लेबनान, ईरान, इराक, लीबिया,

ब्रुनेई, सिंगापुर, इंडोनेशिया, फिलीपींस, इथियोपिया, सूडान, तंजानिया, दक्षिण अफ्रीका, घाना, सिएरा लियोन,

नाइजीरिया, गुएना, कोलंबिया, अर्जेंटीना और ब्राजील हैं.

इनमें से कुछ देशों से आगमन पर प्रतिबंध 24 अप्रैल से ही लागू हैं.

ओमान में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1,675 नये मामले सामने आए थे,

जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 2,80,235 हो गए.

देश में कोरोनावायरस के संक्रमण से अब तक 3,356 लोगों की मौत हो चुकी है.




UAE ने भारत पर लगे ट्रैवल बैन को जारी रखा

वहीं, 27 जून को संयुक्त अरब अमीरात ने ऐलान किया कि वह भारत समेत 14 देशों पर लगे ट्रैवल बैन को जारी रखेगा.

देश की एविएशन अथॉरिटी ने कहा, बिजनेस और चार्टर फ्लाइट्स को इस बैन से छूट मिलेगी.

UAE के जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी ने कहा कि भारत, पाकिस्तान, लाइबेरिया, नामीबिया, सिएरा लियोन,

डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, युगांडा, जाम्बिया, वियतनाम, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका,

नाइजीरिया और दक्षिण अफ्रीका से आने वाली फ्लाइट्स कोरोनावायरस के कारण सस्पेंड रहेंगी.

UAE ने भारत में जारी दूसरी लहर के दौरान 24 अप्रैल को ही फ्लाइट बैन लगा दिया था.




Oman Travel Ban : इन तीन देशों में अगले हफ्ते से भारतीयों को मिलेगी एंट्री

हालांकि, भारत में कम हो रहे कोरोना मामलों को देखते हुए कुछ देशों ने भारत पर लगे ट्रैवल बैन को हटाना शुरू कर दिया है.

कनाडा, जर्मनी और मालदीव तीन ऐसे ही मुल्क हैं,

जिन्होंने हाल ही में भारतीयों के लिए अपने दरवाजे खोले हैं.

अगले सप्ताह से, भारतीयों को कनेक्टिंग फ्लाइट से कनाडा में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी

क्योंकि सीधी उड़ानें 21 जुलाई तक प्रतिबंधित हैं.

भारतीय यात्रियों को कनाडा के लिए जाने से पहले एक कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.

वहीं, जर्मनी ने भी डेल्टा वेरिएंट वाले मुल्कों से लोगों को आने की अनुमति दे दी है,

जबकि मालदीव 15 जुलाई से अपने दरवाजे लोगों के लिए खोल रहा है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here