IT Minister Ravi Shankar Prasad के अकाउंट को Twitter ने एक घंटे किया ब्लॉक

0
251
IT Minister Ravi Shankar Prasad

नई दिल्ली: IT Minister Ravi Shankar Prasad ने शुक्रवार को कहा कि ट्विटर ने उन्हें आज लगभग एक घंटे के लिए उनके अकाउंट को एक्सेस नहीं करने दिए.




रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

उन्होंने कहा, “ट्विटर ने मुझे आज लगभग एक घंटे के लिए मेरे खाते का इस्तेमाल नहीं करने दिया.

Twitter और केंद्र सरकार में नए आईटी नियम को लेकर ‘विवाद’ जारी है.

Twitter का कहना था कि आपने अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन किया है.

ये भी पढ़ें:Twitter India head को गाजियाबाद पुलिस ने लोनी थाने में पेश होने को कहा

हालांकि बाद में ट्विटर ने चेतावनी देते हुए रविशंकर प्रसाद अकाउंट फिर से खोल दिया.

IT Minister Ravi Shankar Prasad ने इस घटना पर रिएक्शन देते हुए कहा है, ‘दोस्तो! आज बहुत ही अजीब घटना हुई. ट्विटर ने मेरे अकाउंट को एक घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया.’

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ट्विटर की मनमानी, असहनशीलता को लेकर मैंने जो टिप्पणियां की है, स्पष्ट तौर पर यह उसकी झल्लाहट है.

उन्होंने कहा कि कोई भी प्लेटफॉर्म कुछ भी कर ले आईटी को लेकर नया कानून मानना ही पड़ेगा.

इसे लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा.


ट्विटर की कार्रवाई यह बताती है कि वो बोलने की आजादी का हितैषी नहीं,

उसे सिर्फ अपना एजेंडा चलाने में दिलचस्पी है.

IT Minister Ravi Shankar Prasad ने कहा कि ट्विटर की कार्रवाई आईटी के नियमों के खिलाफ है.

अकाउंट लॉक करने से पहले ट्विटर ने मुझे कोई नोटिस नहीं दिया.

ये भी पढ़ें:कर्नाटक हाईकोर्ट ने Twitter India प्रमुख की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

इससे साबित होता है कि ट्विटर नए नियमों को नहीं मानना चाहता है.

अगर ट्विटर नए नियमों का पालन करता तो वो किसी के अकाउंट को मनमाने तरीके से लॉक नहीं करता.


आईटी नियम को लेकर पिछले हफ्ते IT मिनिस्ट्री से जुड़ी संसदीय समिति के सामने ट्विटर के प्रतिनिधियों की पेशी हुई थी.

समिति ने कंपनी के अधिकारियों से पूछा कि क्या आप देश के कानून का पालन करते हैं?

इस पर ट्विटर के प्रतिनिधियों ने कहा- हम अपनी पॉलिसी को फॉलो करते हैं, जो देश के कानून के अनुसार है.

इस दलील पर समिति ने आपत्ति जताते हुए कंपनी से तल्ख लहजे में कहा कि हमारे यहां देश का कानून सबसे बड़ा है, आपकी पॉलिसी नहीं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here