Emergency लागू कर कांग्रेस ने लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचला: पीएम मोदी

0
123
Emergency

नई दिल्ली: Emergency लागू किए जाने की 46वीं बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपातकाल के उन काले दिनों को भुलाया नहीं जा सकता.

उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार ने न केवल हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचला.

Emergency की बरसी पर पीएम ने उन महानुभावों को याद किया है, जिन्होंने इमरजेंसी का विरोध किया था और लोकतंत्र की रक्षा की थी.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “इस तरह कांग्रेस ने हमारे लोकतांत्रिक लोकाचार को कुचला.

हम उन सभी महानुभावों को याद करते हैं जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया और भारतीय लोकतंत्र की रक्षा की.”





प्रधानमंत्री ने दूसरे ट्वीट में लिखा, “#DarkDaysOfEmergency को कभी भुलाया नहीं जा सकता.

1975 से 1977 की अवधि में संस्थानों का व्यवस्थित विनाश देखा गया…

आइए हम भारत की लोकतांत्रिक भावना को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लें,

और हमारे संविधान में निहित मूल्यों पर खरा उतरें.”

पीएम मोदी ने इन्स्टाग्राम पर बीजेपी द्वारा जारी किए गए उन तथ्यों की स्लाइड भी साझा की है, जो आपातकाल से जुड़े हैं.

इनमें दिखाया है कि आपातकाल के दौरान तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने क्या-क्या प्रतिबंधित कर दिए थे.

बीजेपी के मुताबिक, 1975 से 1977 के बीच यानी इमरजेंसी के दौरान स्वतंत्रता सेनानी

और शहीद देशभक्त चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह पर बनी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई थी.

किशोर कुमार के गाने, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर के विचारों के प्रसार पर रोक लगा दी गई थी.

देश में 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 के बीच 21 महीने की अवधि तक आपातकाल लागू रहा. इंदिरा गांधी उस समय देश की प्रधानमंत्री थीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here