G7 Nations ने चीन को घेरा, ‘कहां से पैदा हुआ Coronavirus, WHO कराए जांच’

0
239
G7 Nations

नई दिल्ली: G7 Nations को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को संबोधित किया.

उन्होंने क्लाइमेट चेंज और ओपन सोसाइटीज़ (जलवायु परिवर्तन और खुला समाज) सेशन में अपनी बातें रखीं.

G-7 Summit Statement on China: ब्रिटेन में हुए जी-7 समिट के दौरान सदस्य देशों ने चीन को कई मुद्दों पर घेरा.

ब्रिटेन में हुए जी-7 समिट (G-7 Summit) के दौरान भी सदस्य  देशों ने वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए नई स्टडी की मांग की.

इसमें चीन की भूमिका को लेकर पहले भी जांच की गई थी

और विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम चीन भेजी गई थी लेकिन उसे पूरा डेटा नहीं दिया गया था.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि जी-7 के एक सत्र को संबोधित करते हुए,

प्रधानमंत्री ने लोकतंत्र, वैचारिक स्वतंत्रता और आजादी के लिए भारत की सभ्यतागत प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला.

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत अधिनायकवाद, आतंकवाद और हिंसक अतिवाद,

से उत्पन्न खतरों से साझा मूल्यों की रक्षा के लिए जी-7 का स्वाभाविक सहयोगी है.

सम्मेलन में मोदी ने खुले समाज में निहित कमजोरियों को रेखांकित किया,

प्रौद्योगिकी कंपनियों से सुरक्षित साइबर क्षेत्र मुहैया कराने का आह्वान किया.




G7 Nations शिखर सम्मेलन पर विदेश मंत्रालय ने बताया कि नेताओं ने मुक्त, खुले और नियम आधारित

विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमारी भागीदारी जी-7 के भीतर समझ को दर्शाती है.

भारत की भूमिका के बिना सबसे बड़े वैश्विक संकट का समाधान संभव नहीं है.

पीएम मोदी ने शनिवार को भी जी-7 देशों के इस शिखर सम्मेलन को संबोधित किया था.

पीएम ने कल के संबोधन में जी-7 देशों को ‘वन अर्थ वन हेल्थ’ का मंत्र दिया.

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने समर्थन किया और मोदी की तारीफ की.

फ्रांस के राष्ट्रपित इमेनुएल मैक्रों ने दूसरे देशों को वैक्सीन के कच्चे माल की आपूर्ति में छूट देने की मांग की.

उन्होंने कच्चे माल से बैन हटाने की मांग की.

राष्ट्रपित इमेनुएल मैक्रों ने कहा कि वैक्सीन बनाने वाले देशों को इसके लिए कच्चा माल मिलना चाहिए.

बैठक में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने वैक्सीन पर भारत को रियायत देने की वकालत की.




उन्होंने भरोसा दिया कि वो वैक्सीन के मुद्दे पर भारत की मदद करेंगे.

इस बार भारत के अलावा रिपब्लिक ऑफ कोरिया और दक्षिण अफ्रीका को भी बतौर मेहमान देश के तौर पर आमंत्रित किया गया है.

G7 Nations में अमेरिका, फ्रांस, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान और इटली शामिल हैं. ये सभी सदस्य देश बारी-बारी से सालाना समिट को होस्ट करते हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here