RJD प्रमुख Lalu Prasad Yadav ने मनाया 74वां जन्मदिन

0
569
Lalu Prasad Yadav

नई दिल्ली/पटना: Lalu Prasad Yadav बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के लालू प्रसाद यादव आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं.

अरसे बाद वह अपने परिवार के साथ हैं. जमानत पर बाहर आने के बाद दिल्ली में ही इलाज करा रहे लालू

मीसा भारती और राबड़ी देवी सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ लालू यादव ने अपना जन्मदिन मनाया.

मीसा ने इसकी तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं. लालू यादव को हाल ही में चारा घोटाले के मामलों में जमानत मिली है.

तस्वीरों में लालू यादव केक काटते दिख रहे हैं

और राबड़ी देवी उन्हें केक खिला रही हैं.

परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद हैं. इस मौके पर बेटे तेज प्रताप यादव ने भी ट्वीट किया है.

उन्होंने लिखा है कि हैप्पी बर्थडे पापा, आपको हमारी भी उम्र लग जाए.लव यू पापा.

वही आरजेडी के कार्यकर्ता आज अपने नेता के बधाई दे रहे हैं.

लालू यादव ने दिल्ली में मनाया जन्मदिन.

बेटी मीसा भारती ने पिता के लिए इमोनल पोस्ट लिखा है.

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि ‘पापा से ही जहां है, पापा जहां हैं वहीं जहां है! Happy Birthday Papa!’



वही आरजेडी के कार्यकर्ता आज अपने नेता के बधाई दे रहे हैं.

Lalu Prasad Yadav की बेटी राजलक्ष्मी ने भी ट्वीट के जरिए पिता को शुभकामनाएं दी हैं.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पापा आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई. हम आपको बहुत प्यार करते हैं.

आप उन लाखों लोगों की उम्मीद हो जिनका दशकों तक शोषण किया गया, आप उनकी आवाज रहे हैं.

आप समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त करने और सामाजिक न्याय प्रदान करने योद्धा हैं.

लालू यादव के जन्मदिन को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बधाई है हमारी, हम तो सबको बधाई देते हैं.





बता दें कि लालू यादव इन दिनों दिल्ली में हैं.

जमानत मिलने के बाद वह अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के साथ रह रहे हैं.

वह पटना कब आएंगे इस बारे में कहा नहीं जा सकता, लेकिन माना जा रहा है कि कोरोना के चलते वह पटना नहीं आ रहे हैं.

लालू यादव के जन्मदिन पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी उन्हें बधाई दी है.

उन्होंने ट्वीट किया है कि ‘ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी को उनके जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं।आप दीर्घायु हों, सदैव मुस्कुराते रहें, ईश्वर से यही कामना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here